Rohit Sharma Breaks Silence on ODI Retirement: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर जारी अटकलों पर पहली बार खुलकर बात की है। टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले चुके रोहित ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल उनका वनडे क्रिकेट को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत में रोहित ने अपनी बल्लेबाज़ी की सोच और भविष्य की योजनाओं को लेकर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब वह अपने खेलने के तरीके में बदलाव ला रहे हैं और पहले से ज्यादा अटैकिंग अप्रोच के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं।
आक्रामक बल्लेबाज़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
रोहित बोले, “पहले मैं 10 ओवर में 30 गेंदें खेलकर 10 रन पर रहता था। लेकिन अब अगर 20 गेंदें खेल रहा हूं, तो क्यों नहीं 30-35 या 40 रन बना सकता? और जिस दिन अच्छी शुरुआत मिलती है, उस दिन पहले 10 ओवर में 80 रन तक बनाना बुरा नहीं है। मेरी सोच अब यही है।”
‘जबरन नहीं खेलूंगा, जब समय आएगा, खुद हट जाऊंगा’
उन्होंने आगे कहा, “मैंने वो सब कर लिया है जो करना था। अब मैं क्रिकेट को एक अलग तरीके से खेलना चाहता हूं। मुझे यह नहीं लगता कि मैं सिर्फ नाम के लिए टीम में बना रहूं। जिस दिन लगेगा कि मैं मैदान पर वह नहीं कर पा रहा जो करना चाहता हूं, उसी दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा।”
वनडे में शानदार रहा है रोहित का करियर
रोहित शर्मा का ODI करियर अब तक बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, वो भी 48.76 की औसत से। उनके नाम तीन दोहरे शतक समेत 31 शतक दर्ज हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।
टेस्ट और टी20 से विदाई ले चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली। उन्होंने अपने 11 साल लंबे टेस्ट करियर में 67 मैचों में 4,301 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा, जो उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
वनडे के लिए अब भी प्रतिबद्ध हैं कप्तान
हालांकि, उन्होंने टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन वनडे क्रिकेट को लेकर उनकी प्रतिबद्धता अभी भी मजबूत है। उन्होंने कहा कि जब तक उनका प्रदर्शन टीम को फायदा पहुंचा रहा है, तब तक वह खेलते रहेंगे।
रोहित शर्मा का यह बयान उन तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है जो उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में भी खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने साफ कर दिया है किउनमें अभी भी वही भूख है। उनके पास अभी भी टीम को देने के लिए बहुत कुछ बाकी है और जब रुकने का समय आएगा, तो उसका फैसला वह खुद लेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।