Virat Kohli: अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वहीं इससे पहले ही वह इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स का अंबार भी लगा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर का अंत 123 मैचों में 9,230 रन बनाने के साथ किया है। भारत के इस पूर्व कप्तान कोहली ने अपने बेमिसाल करियर के दौरान कई सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था। चलिए इस दौरान उन टेस्ट सीरीज के बारे में भी जान लेते हैं जिनमें कोहली ने 500 से अधिक रन बनाए हैं।
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत :-
साल 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया था। तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी धरती पर खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को एक भी मैच नहीं जीतने दिया है।

इस सीरीज में उन्होंने 8 पारियों में खेलते हुए 86.50 की बल्लेबाजी औसत और 692 रन बनाए थे। तब उनका सर्वोच्च स्कोर 169 रन का रहा था। इस बीच उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक आया था। उस सीरीज में कोहली से ज्यादा रन केवल स्टीव स्मिथ (769) ने बनाए थे।
2. इंग्लैंड बनाम भारत :-
साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने घर पर ही खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज में 4-1 से हराया था। इस सीरीज में कोहली ने खेली 10 पारियों में 59.30 की बल्लेबाजी औसत के साथ 593 रन बनाए थे।

इस दौरे पर वह भारतीय टीम के कप्तान भी थे। इस सीरीज में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे। तब वह उस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं इस टेस्ट सीरीज में कोहली को सैम कर्रन के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
3. भारत बनाम श्रीलंका :-
साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता था। तब इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने खेली अपनी 5 पारियों में 152.50 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत के साथ 610 रन बनाए थे।

उस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक भी आया था। उस समय कोहली ने नागपुर में खेले गए टेस्ट में 213 रन की पारी भी खेली थी। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने उस मैच को पारी और 239 रन से जीता था।
4. भारत बनाम इंग्लैंड :-
साल 2016-17 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को अपने घरेलु मैदान पर खेली गई टेस्ट सीरीज में तब 4-0 से हरा दिया था। तब इस टेस्ट सीरीज में कोहली ने खेली अपनी 8 पारियों में 109.16 की औसत के साथ 655 रन बनाए थे। वहीं इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 235 रन रहा था। उस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी आए थे।

इस घरेलु टेस्ट सीरीज में उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। वहीं इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम को राजकोट टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफलता मिली थी। इसके अलावा उनके डेब्यू के बाद से सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने किसी एक सीरीज में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। उनके अलावा किसी टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 1-1 बार 500+ रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।