विश्वकप 2023 के पहले मैच न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की टीम से साल 2019 के फाइनल मुकाबले का भरपूर बदला लिया। जी हां, इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 283 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने इस स्कोर को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। मात्र एक विकेट खोकर न्यजीलैंड ने डेवोन कॉनवे और रचित रविंद्र के दमदार शतक की बदौलत इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर ली। खैर ये तो रही बात मैच की। अब बात करते मैच में रोमांच बढ़ाने वाले दर्शकों की। दर्शकों को उम्मीद थी कि इस सीजन के पहले मैच में कुछ कार्यक्रमों का आयोजन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओपनिंग सरेमनी के ना होने से कई फैंस का सोशल मीडिया पर गुस्सा भी फुटा। इन सब के बाद 2023 के पहले मैच में जो हुआ अब उससे लोग बीसीसीआई का मजाक भी बनाने में लगे हुए हैं। आइए जानते हैं कि मामला क्या है?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सीट खाली
जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान समय में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। अगर बात करें यहां पर सीटिंग व्यवस्था की तो करीब सवा लाख से ज्यादा की ताताद में यहां पर लोग मैच देखने का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में लोगों को सभी को उम्मीद थी कि विश्वकप 2023 के पहले मैच में ये स्टेडियम दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहेगा। मैच कुछ दिन पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी बताया था कि वो यहां पर मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि उनके मैच को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा फैंस मौजूद होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिन के वक्त जब मैच शुरु हुआ तो गिनती के दर्शक मैदान पर मौजूद रहे। बाद में लगा कि शाम तक फैंस की भीड़ होगी, लेकिन शाम तक भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सीट खाली दिखीं। हांलाकि रात के वक्त कुछ बहुत दर्शक नजर आए, जो कि काफी नहीं थें।
इस बार का विश्वकप भारत में खेला जा रहा है और ये देश अपने क्रिकेट प्रेम कि लिए जाना जाता है। सबसे बड़ी बात ये थी कि 5 अक्टूबर को विश्वकप का पहला मैच था। ऐसे में मेजबानी कर रहा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को उम्मीद थी पहले मैच में जमकर दर्शक आएंगे। लेकिन दर्शकों की गैरमौजूदगी ने इनके सपनो पर पानी फेर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैच से पहले टिकटों की मारामारी की भी खबरें सामने आई। हांलाकि इस पर पक्के तौर पर यकीन कर पाना मुश्किल है। खबरें तो ये भी आई कि टिकटों की गतल तरीके से बिक्री हुई। हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने भी नहीं की है। खैर जो भी हुआ दर्शकों के ना पहुंचने से बीसीसीआई की बेइज्जती तो जरूर हुई है। फिलहाल अब आने वाले दिनों में ये देखने बाकी होगा कि भारत के मुकाबले से अलावा अन्य मुकाबलों में क्या दर्शक मैदान पर वापसी करेंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: विश्वकप 2023 में इन दो खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर, नंबर एक और दो की लड़ाई
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Make a great career in fitness, these are the necessary qualifications and courses