GGW vs UPW Head To Head: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ के बीच 16 फरवरी को शाम 07:30 बजे से वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों टीमें WPL इतिहास में चौथी बार आमने-सामने होंगी। यहाँ हम दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों और हेड टू हेड रिकॉर्ड की जानकारी देंगे।
पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स ने कुछ अहम जीत दर्ज की थीं, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ ने भी लागातार अच्छा प्रदर्शन किया था। WPL इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो यूपी वॉरियर्ज़ का पलड़ा भारी रहा है।
यूपी वॉरियर्ज़ और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वॉरियर्ज़ की ओर से ताहलिया मैक्ग्रा और सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि जायंट्स की जीत में एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी और लौरा वुल्फार्ट का अहम योगदान रहा है।
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों ने अपने-अपने मजबूत पक्षों के आधार पर एक-दूसरे को चुनौती दी है। गुजरात जायंट्स ने अपनी ऑलराउंड क्षमता से कई मौकों पर मैच का रुख बदला है, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ की स्पिन गेंदबाजी उन्हें बढ़त दिलाने में सफल रही है। पिछले दोनों सीजन के मुकाबलों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह मुकाबला भी रोमांचक रहने वाला है।
GGW vs UPW Head To Head: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्ज़ हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ ने अब तक WPL में कुल 3 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान यूपी वॉरियर्ज़ ने 2 बार जीत दर्ज की है, जबकि गुजरात को 1 मैच में जीत हासिल हुई है।
गुजरात जायंट्स ने अब तक यूपी वॉरियर्ज़ के खिलाफ अपने एकमात्र मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ ने अपने दोनों मुकाबले रन चेज़ करते हुए जीते हैं।
GGW vs UPW: हेड टू हेड आँकड़े
कुल मैच: 3
यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) जीती: 2
गुजरात जायंट्स (GGW) जीती: 1
टाई: 0
नो रिजल्ट: 0
GGW vs UPW: WPL में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों पर एक नजर
WPL 2023 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में यूपी वॉरियर्ज़ ने 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसमें ग्रेस हैरिस की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी।
सीजन के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने 178/6 का स्कोर बनाया था, लेकिन यूपी वॉरियर्ज़ ने 19.5 ओवरों में 181/7 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने अहम पारियां खेली थीं।
WPL 2024 में दोनों टीमों के बीच एकमात्र मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 152/8 का स्कोर बनाया था। यूपी वॉरियर्ज़ ने 20 ओवरों में 144/5 का स्कोर बनाकर 8 रनों से हार का सामना किया था। इस मैच में बेथ मूनी और लौरा वुल्फार्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।