Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट में जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है तो तब उसको इस गोल्डन बैट के अवॉर्ड नवाजा जाता है। इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। क्यूंकि आगामी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी।

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, जानिए कौन है वो
image source via getty images

इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में कुल 8 टीमों के बीच इस बार ट्रॉफी के लिए जंग देखने को मिलेगी। इस दौरान सभी बल्लेबाजों के बीच एक और जंग गोल्डन बैट के लिए भी होने वाली है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में गोल्डन बैट अवॉर्ड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। इसके लिए हम आपको उन 5 दावेदारों के नाम बताने जा रहे हैं जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

Champions Trophy रोहित शर्मा :-

पिछले कुछ समय से भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। उनकी इस खराब फॉर्म ने भारतीय टीम और उनके सभी क्रिकेट फैंस की चिंताएं काफी बढ़ा दी थी। लेकिन इस बीच अब उन्होंने जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जिस अंदाज में यह शतक लगाया है तो इसको देखकर सभी फैंस खुशी से झूम उठे होंगे।

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 धुरंधर, टीम को मिलेगी मदद
image source via getty images

अब जैसे ही भारतीय कप्तान ने अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पा लिया है तो यह सभी विपक्षी गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी है। क्यूंकि इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) में भी रोहित का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. इसलिए वह अबकी बार गोल्डन बैट जीतने की रेस में सबसे आगे हैं

बाबर आजम :-

Babar Azam
image source via getty images

इस बार यह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) पाकिस्तान और दुबई की मेहबानी में खेली जा रही है। इस बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को अपने घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा भी जरूर होने वाला है। इसके अलावा वह इस मौजूदा समय में वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। तभी तो वह भी इस आगामी टूर्नामेंट (Champions Trophy) में एक बार फिर से कमाल कर सकते हैं और इस गोल्डन बैट के अवॉर्ड को जीत सकते हैं।

हेनरिक क्लासेन :-

Heinrich Klaasen
image source via getty images

इस बार टूर्नामेंट (Champions Trophy) में साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर मैदान पर टिक गए तो सभी गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वहीं इस समय यह अफ्रीकी बल्लेबाज आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 5वें नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा यह काफी खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। इसलिए वह भी इस बार गोल्डन बैट की रेस में शामिल हैं।

केन विलियमसन :-

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा वह टी20 हो या वनडे दोनों में ही काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्यूंकि अभी हाल ही में समाप्त हुई SA20 लीग में खेलते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली थी।

PAK vs NZ: Kane Williamson scored a century against Pakistan
image source via getty images

इस समय इस मेगा टूर्नामेंट (Champions Trophy) से पहले खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था। इस समय वह जिस फॉर्म में खेल रहे हैं। उसको देखकर यह लग रहा है कि वह भी गोल्डन बैट के अवॉर्ड को जीत सकते हैं।

विराट कोहली :-

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी समय अपनी फॉर्म को हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। इस बीच अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी शानदार है।

Virat Kohli (ODI)
image source via getty images

भारतीय दिग्गज ने अभी तक इस टूर्नामेंट की 12 पारियों में खेलते हुए कुल 529 रन बनाए हैं। उनके रनों में 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 96 रहा है। इस बीच अगर टूर्नामेंट में वह अपनी फॉर्म को वापस हासिल कर लेते हैं तो कोहली भी गोल्डन बैट की रेस में शामिल हो जाएंगे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version