Monday, August 18

Richa Ghosh, GGW vs RCBW: WPL 2025 का पहला मुकाबला वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की। यह WPL इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज भी रहा।

RCB की इस यादगार जीत की मुख्य नायिका ऋचा घोष रहीं, जिन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। ऋचा ने इस पारी के दौरान मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 16वें ओवर में गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर के खिलाफ 23 रन बटोरकर मैच का पासा पलट दिया।

एलिस पेरी (57) के आउट होने के बाद RCB को 46 गेंदों में 93 रन चाहिए थे, लेकिन ऋचा और कनिका आहूजा (13 गेंदों में नाबाद 30) ने सिर्फ 37 गेंदों में 93 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी।

Kanika Ahuja and Richa Ghosh, GGW vs RCBW, WPL 2025
Kanika Ahuja and Richa Ghosh, GGW vs RCBW, WPL 2025

पहली ही गेंद पर जीवनदान पाने वाली ऋचा घोष ने अपनी पारी से साबित किया कि, वह सिर्फ पावर हिटिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि परिस्थितियों के अनुसार गेम को कंट्रोल करना भी जानती हैं। उनकी इस पारी के सामने एश्ले गार्डनर की 37 गेंदों में नाबाद 79 रन की पारी भी फीकी पड़ गई।

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था 201 रनों का स्कोर

इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे। कप्तान गार्डनर ने तूफानी अंदाज में 37 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 56 रनों की पारी खेली। हालाँकि, RCB की रेनुका सिंह (2/25) ने किफायती गेंदबाजी की, जिससे गुजरात और ज्यादा स्कोर नहीं बना सका।

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीत के बाद की मिडिल ऑर्डर की तारीफ

इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “ऋचा और पेरी की बल्लेबाजी देखना अद्भुत था। हमारी मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी नेट्स में भी शानदार रही है और यह देखना अच्छा लगा कि वे मैदान पर भी उसी फॉर्म में हैं। हमें पता था कि 200 का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। हमारे गेंदबाजों और फील्डिंग यूनिट को और सुधार करने की जरूरत है, लेकिन कुल मिलाकर जीत से खुश हूँ।”

GGW vs RCBW: गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया हार का कारण

गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने हार के बाद कहा, “200 का स्कोर केवल पार स्कोर था, हमें इसे बचाने के लिए बेहतर गेंदबाजी करनी थी। इस मैच में हमारी टीम से कुछ कैच छूटे, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। ऋचा ने शानदार बल्लेबाजी की और हमें कोई मौका नहीं दिया। डेब्यू करने वाली कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमें आगे के मैचों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।”

RCB को ऐतिहासिक जीत दिलाकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं Richa Ghosh ने बताई अपनी रणनीति

Richa Ghosh
Richa Ghosh

ऋचा घोष ने अपनी रणनीति पर कहा, “मैंने पिच को समझने के लिए थोड़ा समय लिया और फिर अपने नेचुरल गेम पर फोकस किया। कनिका के साथ हमारी साझेदारी अहम थी और हमें भरोसा था कि हम यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। मैच सिमुलेशन और प्रैक्टिस से हमें काफी मदद मिली। मैं ज्यादा नहीं सोच रही थी, बस गेंद को देखकर रिएक्ट कर रही थी और यही हमारे लिए फायदेमंद रहा।”

इस जीत के साथ RCB ने WPL 2025 में अपने खिताब बचाने के सफर की शानदार अंदाज में शुरूआत कर दी है। गुजरात जायंट्स के लिए यह हार किसी झटके से कम नहीं होगी, लेकिन वह अपने अगले मुकाबले में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version