Wednesday, July 30

WPL 2025, RCB vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। आरसीबी द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और जेस जोनासन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

शेफाली वर्मा ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि जोनासन ने नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने यह लक्ष्य 27 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की दमदार जीत

WPL 2025, DCW VS RCBW/Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी। कप्तान मैग लैनिंग महज 2 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हो गईं। एलिस पेरी ने उनका शानदार कैच लपका। इसके बाद शेफाली वर्मा और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेस जोनासन ने बेहतरीन साझेदारी कर दिल्ली को बड़ी जीत दिलाई।

शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। उनकी इस आतिशी पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दूसरी ओर, जेस जोनासन ने भी तेज तर्रार अंदाज में 38 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था।

आरसीबी की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

DCW VS RCBW, Smriti Mandhana/Getty Images

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद डेनिएल वैट 21 रन बनाकर मरिज़नने कप्प का शिकार बनीं। एलिस पेरी और राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 47 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, राघवी बिष्ट ने 32 गेंदों में 33 रन जोड़े।

दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

WPL 2025, DCW VS RCBW/Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। शिखा पांडे और अपने डेब्यू मैच में खेल रही नल्लपुरेड्डी चरानी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मरिज़नने कप्प को 1 सफलता मिली। दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी को 148 रनों तक ही सीमित रखा, जो अंत में नाकाफी साबित हुआ।

आरसीबी की लगातार चौथी हार

इस हार के साथ ही आरसीबी विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में लगातार चौथा मुकाबला हार गई है। टीम का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं रहा है, और आगे के मैचों में उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने की आवश्यकता होगी। दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत में शेफाली वर्मा और जेस जोनासन का अहम योगदान रहा।

दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को आसान जीत दिलाई। वहीं, आरसीबी की टीम अपनी लगातार हार से जूझ रही है और उन्हें आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version