Sunday, August 17

Test Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का अगला टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय हो गया है। क्यूंकि गिल ने अभी हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाकात की है। अभी हाल ही में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। तभी तो अब भारत के चयनकर्ता एक युवा कप्तान बनाने की सोच रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आगामी 23 या 24 मई को हो सकता है।

गिल बन सकते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान :-

एक रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल ने अगरकर और गंभीर से भारतीय टीम के भविष्य की योजना को लेकर बातचीत की है। इसके अलावा बीसीसीआई के अधिकारी और चयनकर्ता आगामी 23 या 24 मई को बैठक कर भारतीय टेस्ट टीम पर फैसला ले सकते हैं।

Shubman Gill
Shubman Gill

तभी तो एक रिपोर्ट में कहा भी गया है कि इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें गिल को आधिकारिक रूप से नया टेस्ट कप्तान घोषित किया जा सकता है। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

कोहली को कप्तान बनाना चाहते थे चयनकर्ता :-

इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के फैसले ने BCCI को काफी मुश्किल में डाल दिया था। तब इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुनने का फैसला किया।

Shubman Gill
Shubman Gill

वहीं एक रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय चयनकर्ता पहले विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाना चाहते थे। लेकिन इस बीच विराट कोहली ने बीसीसीआई को बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। इसके बाद भारतीय बोर्ड ने उनके दोबारा इस बारे में सोचने को कहा है, लेकिन उन्होंने इस पर अभी तक अपना कोई भी जवाब नहीं दिया है।

जसप्रीत बुमराह नहीं बने सकते हैं अगले कप्तान :-

इस बार भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार ही इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। क्यूंकि BCCI अभी जसप्रीत बुमराह को उनकी फिटनेस की समस्या के चलते हुए उनको कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देना चाहता है।

Shubman Gill
Shubman Gill

इससे पहले बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की गैरहाजिरी में 2 मैचों में कप्तानी की थी। इस बीच यह भी माना जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके चलते हुए चयनकर्ता उनको इस बार उपकप्तान भी नहीं बनाना चाहते हैं। क्यूंकि भारतीय बोर्ड ऐसा कप्तान चाहता है जो लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकता है।

कोहली के संन्यास से टीम को खलेगी कमी :-

इस बीच अगर विराट कोहली ने अपना सन्यास का फैसला नहीं बदला और रोहित पहले से ही टीम में नहीं होने वाले हैं तो इसके चलते हुए भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी अनुभवहीन हो जाएगा। भारतीय टीम के शीर्षक्रम में केएल राहुल, गिल और यशस्वी जायसवाल खेलने वाले हैं।

Shubman Gill
Shubman Gill/Getty Images

जबकि निचले क्रम में ऋषभ पंत होंगे। इस स्थिति में भारतीय टीम को काफी अनुभव की कमी महसूस हो सकती है। क्यूंकि भारतीय टीम को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस तरह से तो यह भारतीय चयनकर्ताओं के लिए काफी चिंता की बात हो सकती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version