Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats

आज के समय में यदि क्रिकेट की दुनिया में सबसे अच्छे बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली और जो रूट का नाम सबसे पहले आता है। दोनों ही बल्लेबाजों ने किसी वनडे और टेस्ट में से एक फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है, लेकिन आने वाले समय में यह दोनों बल्लेबाज वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं। हालांकि, क्रिकेट इतिहास में कई सारे बल्लेबाज वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

यदि वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें, तो उसमें अलग-अलग देशों के 7 बल्लेबाज शामिल हैं। इस सूची में कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम शुमार है। दोनों ही फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाजों की सूची में दो बल्लेबाज भारतीय, दो बल्लेबाज श्रीलंकाई और एक-एक बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के हैं। यहां हम आपको उन 7 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10 हजार रन से ज्यादा बनाने का कारनामा किया है।

ये 7 बल्लेबाज वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में बना चुके हैं 10 हजार से ज्यादा रन

7. ब्रायन लारा

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / getty image

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10000 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11953 रन और वनडे करियर में 10405 रन बनाए हैं।

6. कुमार संगकारा

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / getty image

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कुमार संगकारा भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने टेस्ट और वनडे करियर में 10000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। कुमार संगकारा ने टेस्ट में 12400 रन और वनडे में 14234 बनाए हैं।
5. जैक कैलिस

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / getty image

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जैक कैलिस का नाम भी इस खास क्लब में शामिल है। उन्होंने अपने टेस्ट और वनडे क्रिकेट करियर में 10000 से भी ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। जय कैलाश के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन तो वही वनडे क्रिकेट में 11579 रन दर्ज हैं।
4. रिकी पोंटिंग

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / getty image

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पोंटिग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 13378 रन और वनडे में 13704 रन बनाए हैं।
3. महेला जयवर्धने

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / getty image

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महिला जयवर्धने ने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11814 रन और वनडे करियर में 12650 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है।

2. राहुल द्रविड़

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / getty image

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 13288 रन तो वहीं वनडे करियर में 10889 रन बनाए हैं।

1. सचिन तेंदुलकर

Who Scored 10 Thousand Runs In Test And ODI Formats / Getty Image

टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 15921 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे करियर में उनके नाम 18426 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें:- वनडे फॉर्मेट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 10 टीमों की लिस्ट

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version