Neeraj Chopra: The Net Worth of Indian Star Neeraj Chopra is So Much that You Will Be Shocked to Know
पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतने के बाद अब सिल्वर पर कब्जा जमाया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया और टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल दिलाकर एक बार फिर से पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस प्रदर्शन के बल पर चारो तरफ सिर्फ नीरज केवल नीरज के ही चर्चे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि स्टार जेवलिंग थ्रोवर नीरज चोपड़ा की कुल नेटवर्थ कितना है।
आलीशान घर में रहते हैं नीरज चोपड़ा

भारतीय जेवलिंग थ्रोवर नीरज चोपड़ा के पास हर वो चीज है, जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के पानीपत में नीरज एक आलिशान मकान में रहतेब हैं। जिसमे 3 मंजिल है साथ ही इस घर में बहुत सारी सुविधाएं भी हैं।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज ने जब गोल्ड मेडल जीता था उसके बाद से ही उनपर पैसों की बारिश होने लगी। पहले जहां उन्हें बहुत कम लोग जानते थे, साल 2020 के बाद से उनका नाम पूरी दुनियाभर में आग की तरह फ़ैल गई। इसी के चलते अब वह पिछले कुछ वक्त से ब्रांड एंडर्समेंट से करोड़ो की कमाई करते हैं।
कुल नेटवर्थ – 4.5 मिलियन डॉलर

भारत के लिए जैवलिंग थ्रो में 2 ओलंपिक मेडल जीत चुके नीरज की कुल नेटवर्थ जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। बात करें नीरज की संपत्ति की, तो वह 4.5 मिलियन डॉलर के मालिक हैं।
भारतीय रुपये में देखा जाए तो वह लगभग 38 करोड़ रुपये के लगभग होता है। रिपोर्ट्स की माने तो, वह महीने में 30 लाख रुपये से अधिक कमाते हैं और उनकी सालाना इनकम 4 करोड़ रुपये से अधिक है।
एक से बढ़कर एक कारों के मालिक हैं नीरज चोपड़ा

हर सेलिब्रेटी की तरह ही नीरज चोपड़ा के पास भी कारों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास 2.20 करोड़ रुपये की रेंज रोवर सपोर्ट, 75 लाख रुपये की फोर्ड मस्टैंग GT, 51 लाख रुपये की टोयाटो फोर्य्चुनर, 20 लाख की महिंद्रा XUV700 और 17 लाख की महिंद्रा थार है।
इतना ही नही नीरज के पास बजाज पल्सर 220 F और हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर मोटरसाइकिल भी है।

