T20 World Cup 2024: विराट कोहली भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। इस बार टी 20 विश्व कप के फाइनल में भी उन्होंने काफी अहम पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही उन्होंने टी 20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा भी कर दी है। लेकिन इस सबसे छोटे फॉर्मेट से सन्यास से पहले उन्होंने इस फॉर्मेट में कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए है। आइए जानते है विस्तार से इनके बारे में।
T20 World Cup 2024 टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड :-

टी 20 विश्व कप में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके है। विराट कोहली अभी तक टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 8 बार इस अवॉर्ड को जीत चुके है।
T20 World Cup 2024 रन चेज में बतौर कप्तान कोहली की एवरेज :-

रन चेज करने के मामले में बतौर कप्तान विराट कोहली की एवरेज 67.10 की रही है। जो कि टी 20 आई में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 500 रन बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है।
T20 World Cup 2024 बतौर कप्तान 47.57 की एवरेज :-

इस टी 20 आई के फॉर्मेट में बतौर कप्तान के रूप में खेलते हुए उनकी एवरेज 47.57 की रही है। क्यूंकि टी 20 आई में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले कप्तानों में यह सबसे अधिक एवरेज है।
T20 World Cup 2024 टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड :-

टी 20 विश्व कप के इतिहास में अभी तक भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले एकलौते खिलाड़ी है।
T20 World Cup 2024 टी 20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन :-

टी 20 विश्व कप के इतिहास में भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कुल 1292 रन बनाए है। ये रन उन्होंने 35 मुकाबलों को खेलते हुए बनाए है।
T20 World Cup 2024 टी20 आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड :-

टी 20 आई में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। क्यूंकि आज तक कोई भी खिलाड़ी इतने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को नहीं जीत पाया है।
T20 World Cup 2024 टी20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज :-

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी 20 आई फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। उन्होंने कुल 125 मुकाबले खेलते हुए 4188 रन बनाए है। इस मामले में वह केवल हमवतन रोहित शर्मा से ही पीछे है। जिन्होंने 4231 रन बनाए है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा द्वारा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए 5 बड़े रिकॉर्ड







