Footballers Who were once called next Lionel Messi: वर्तमान समय में फुटबॉल जगत के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का नाम तथाकथित रूप से पहले स्थान पर आता है। वह फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे स्थान पर आता है, लेकिन वह सीनियर लेवल पर सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि, कई सारे युवा खिलाड़ियों की तुलना अक्सर बड़े दिग्गजों से की जाती है, क्योंकि उनके खेलने की शैली लगभग एक तरह होती है और वह अपने शुरूआती दिनों में दिग्गज खिलाड़ियों की तुलना में अधिक रिकॉर्ड बनाते हुए दिखते हैं। अक्सर कई सारे युवा खिलाड़ियों की तुलना मेस्सी से भी की जाती रही है। यहाँ हम आपको उन 5 बेहतरीन फुटबॉलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी अगला लियोनेल मेस्सी कहा जाता था।
ये हैं वो 5 बेहतरीन फुटबॉलर्स जिन्हें कभी कहा जाता था अगला लियोनेल मेसी – Footballers Who were once called next Lionel Messi
5. रयान गॉल्ड (Ryan Gauld)

28 वर्षीय स्कॉटिश फुटबॉलर रयान गॉल्ड वर्तमान समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉटलैंड फुटबॉल टीम और क्लब स्तर पर मेजर लीग सॉकर क्लब वैंकूवर व्हाइटकैप्स के कप्तान हैं और उनके लिए एक अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं। गेंद पर गॉल्ड की क्षमता और उनके छोटे और दुबले कद के चलते साल 2013 से ही ब्रिटिश प्रेस द्वारा उनकी तुलना लियोनेल मेस्सी से की जाती है।
स्कॉटिश फुटबॉल क्लब डंडी यूनाइटेड की ओर से अपना सीनियर क्लब करियर शुरू करने वाले रयान गॉल्ड ने 2021 में वैंकूवर व्हाइटकैप्स का दमन थामा था और तब से लेकर अब तक उनके लिए 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं।
4. बोजान क्रकीक (Bojan Krkic)

पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर बोजन क्रकीक फॉरवर्ड या विंगर के रूप में खेला करते थे, जिन्हें अपने समय में अगला लियोनेल मेसी कहा जाता था। हालाँकि, वह अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर सके। दरसल, बोजन ने ला मासिया में यूथ रैंक के जरिए प्रगति करने के बाद बार्सिलोना में अपना करियर शुरू किया था।
उन्होंने साल 2007 में 17 साल और 19 दिनों की उम्र में बार्सिलोना के लिए डेब्यू करके क्लब की ओर से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के मामले में मेस्सी का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने उस क्लब के लिए 104 मुकाबले खेले और 24 गोल दागे।
3. गाई अस्सुलिन (Gai Assulin)

इज़राइली फुटबॉलर गाई अस्सुलिन विंगर या अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं। उन्होंने आखिरी बार सीरी डी क्लब क्रेमा के लिए खेला था। उनकी खेलने की शैली के चलते उनकी तुलना शुरुआत में लियोनेल मेसी के साथ की जाती थी। वह अपने शुरूआती समय में बार्सिलोना और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसी क्लबों का भी हिस्सा रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें एक भी मैच खेलने का मुका नहीं मिला।
बता दें कि, साल 2008 में उन्होंने इजरायल की सीनियर फुटबॉल टीम के लिए एक मैच खेला था और वह अपने देश की सीनियर टीम में खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए थे।
2. एलेन हालिलोविक (Alen Halilovic)

28 वर्षीय क्रोएशियाई फुटबॉलर एलेन हालिलोविक वर्तमान समय में डच इरेडिविसी क्लब फ़ोर्टुना सिटार्ड के लिए एक अटैकिंग मिडफ़ील्डर के रूप में खेलते हैं। वह क्रोएशिया के लिए अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले और Prva HNL इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
यूरोपीय फुटबॉल में उनकी तुलना लियोनेल मेस्सी से की जाती रही है, जिसके चलते उन्हें बार्सिलोना ने अपने क्लब में भी शामिल किया था, लेकिन उन्हें कभी बार्सिलोना की सीनियर टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। हालाँकि, वह बार्सिलोना B टीम से 30 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ चुके हैं।
1. मार्को मारिन (Marko Marin)

पूर्व जर्मन फुटबॉलर मार्को मारिन अटैकिंग मिडफील्डर और लेफ्ट विंगर के रूप में खेला करते थे। वह अपनी गति, ड्रिब्लिंग, चपलता, रचनात्मकता, बहुमुखी प्रतिभा, तकनीकी कौशल और प्लेमेकिंग की क्षमता के लिए जाने जाते थे। अक्सर उनकी तुलना दिग्गज लियोनेल मेस्सी से की जाती थी। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में गोल करने के मामले में उतनी सफलता हासिल नहीं कर सके। वह अपने करियर में 345 क्लब मैचों में सिर्फ 45 गोल ही कर सके थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।