Unbreakable Real Madrid Records: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा। इस क्लब से कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं और पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम की है। ला लीगा की डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड स्पेन की मैड्रिड शहर पर आधारित एक क्लब है, जिसमें ‘रियल’ शब्द का स्पेनिश में अर्थ ‘शाही’ होता है। इस क्लब ने फुटबॉल इतिहास में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है।
साल 1902 में शुरू हुए इस फुटबॉल क्लब को लॉस ब्लैंकोस (द व्हाइट्स) सहित कई अलग-अलग उपनामों से भी जाना जाता है। रियल मैड्रिड ने अब तक डोमेस्टिक लेवल पर 41 खिताब जीते हैं, जबकि कॉन्टिनेंटल लेवल पर 25, वर्ल्डवाइड लेवल पर 9 और रीजनल लेवल पर 27 खिताब जीते हैं। इसके अलावा, उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। यहाँ हम आपको रियल मैड्रिड द्वारा बनाए गए उन 5 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
रियल मैड्रिड द्वारा बनाए गए 5 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है लगभग नामुमकिन – Unbreakable Real Madrid Records
5. सबसे ज्यादा चैंपियन लीग खिताब – 15

रियल मैड्रिड के नाम चैंपियंस लीग इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1956 से लेकर अब तक 15 चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किए हैं। मैड्रिड ने 1956, 1956, 1957, 1958, 1959, 1960, 1966, 1998, 2000, 2002, 2014, 2016, 2017, 2018, 2022 और 2024 में खिताबी जीत हासिल की थी।
4. लगातार सबसे ज्यादा बार चैंपियन लीग खिताब जीतने का रिकॉर्ड – 5

चैंपियंस लीग इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी रियल मैड्रिड के नाम ही दर्ज है। मैड्रिड ने 1955-56 के सीजन से लेकर 1959-60 सीजन तक लगातार 5 खिताब अपने नाम किए थे। आज के समय में उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग नामुमकिन है। उनके अलावा, अजाक्स (1970–71 से 1972–73), बायर्न म्यूनिख (1973–74 से 1975–76) और खुद रियल मैड्रिड (2015–16 से 2017–18) ने लगातार 3-3 बार खिताब जीते हैं।
3. बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा चैंपियंस लीग खिताब – पाको गेंटो, दानी कार्वाजल और लुका मोड्रिक (6)

रियल मैड्रिड की जोड़ी दानी कार्वाजल और लुका मोड्रिक 2024 के यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में क्लब की खिताबी जीत के बाद बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उनके अलावा, मैड्रिड के पाको गेंटो ने भी 6 बार (1956, 1957, 1958, 1959, 1960, 1966) यह उपलब्धि हासिल की थी।
अन्य खिलाड़ियों ने अब तक सिर्फ 5 बार ही खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की है। इसीलिए, यह लगता है कि, आने वाले समय में किसी भी खिलाड़ी के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है।
2. सबसे अधिक स्कोर के साथ फाइनल जीतने का रिकॉर्ड – 7-3 बनाम आइंट्राक्ट फ्रंकफर्ट, 1960 यूरोपियन कप

1960 का यूरोपियन कप (अब चैंपियंस लीग) का फाइनल मुकाबला रियल मैड्रिड और वेस्ट जर्मनी के क्लब आइंट्राक्ट फ्रंकफर्ट के बीच खेला गया था। रियल मैड्रिड ने ग्लासगो के हैम्पडेन पार्क स्टेडियम में 127,000 से अधिक लोगों की भीड़ के सामने 7-3 से जीत हासिल की थी। यह यूरोपियन कप/चैम्पियंस लीग इतिहास में सबसे अधिक स्कोर वाला फाइनल भी है। इस मुकाबले में रियल मैड्रिड ने सबसे अधिक स्कोर के साथ फाइनल जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
1. चैंपियंस लीग इतिहास में सबसे ज्यादा गोल – क्रिस्टियानो रोनाल्डो (140)

चैंपियंस लीग इतिहास में सबसे ज्यादा गोल लगाने का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के नाम दर्ज है। उन्होंने इस लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस की ओर से कुल मिलाकर 183 मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ है और 140 गोल दागे हैं। वह चैंपियंस लीग इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।