Monday, July 7

बीते रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मैच में मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को 1-0 से शिकस्त दे दी। इसके बाद पूरे स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों व टीम स्टाप में जमकर जश्न मनाया। इस मैच में सबसे अहम किरदार अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज ने निभाया। उन्होंने 12वें मिनट में ही इस मैच का एकमात्र गोल दागकर टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई। टीम के मैनेजर पेप गुआर्डिओला ने भी इस जीत के साथ एक उपल्ब्धि हासिल की। दरअसल, ईपीएल में गुआर्डिओला की टीम मैनटेस्टर सिटी ने लगातार तीन बार खिताब को अपने नाम किया है।


वैसे तो इस मैच में एक गोल मारकर जलियन अल्वारेज ने सिटी को खिताब दिलवा दिया। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिटी की तरफ से एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसकी वजह से टीम फाइनल तक पहुंची थी। जी, हा हम मैनटेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड की बात कर रहे हैं। दरअसल, हालैंड इस सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। एर्लिंग हालैंड ने इस सत्र में कुल 36 गोल किए हैं। जो कि सबसे ज्यादा है। अगर बात करें खिताबी मुकाबले के बाद जीत की तो इसका सबसे ज्यादा मजा हालैंड ने ही लिया। ट्राफी टीम के नाम करने के बाद हालैंड ने जमकर जश्न मनाया। इसके अलावा टीम के कोच भी जीत का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। इस दौरान मैनचेस्टर सिटी के समर्थक भी जश्न मनाने के लिए उतर गए। ऐसी स्तिथि को देखते हुए खिलाड़ियों को वहां से बाहर लाया गया।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version