Saturday, July 12

COPA America: विनिसियस जूनियर के पहले हाफ में किए गये दो गोल की मदद से ब्राजील ने कोपा अमेरिका कप ग्रुप डी के फुट बॉल मैच में पराग्वे को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है ब्राजील के लिए सविन्हो ने पहले हाफ में गोल भी किया और लुकास पकेट्टा ने दूसरे हाफ में पेनल्टी किक पर गोल किया पराग्वे के लिए उमर एल्डेरेड ने गोल किया

                          COPA America

COPA America: दोनों टीमों ने दी कड़ी टक्कर  

COPA America विनिसियस ने मैच के 35 वें मिनट में गोल कर टीम का खता खोला जबकि सबियो ने मैच के 43 वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया विनिसियस ने मध्यांतर से ठीक अपने दूसरे गगोल के साथ मैच पर ब्राजील का दबदबा बना दिया पकेट्टा ने 61 वें मिनट में पेनल्टी गोल के रूप में मौका मिला.

              COPA America

इस मौके को भुनाने में इस खिलाड़ी ने कोई कम्मी नही छोड़ी और टीम के लिए एक और गोल दाग दिया एल्डेरेटे ने 81वें मिनट में पराग्वे के लिए अच्छा गोल दागा .इस दौरान मैच रेफरी को कुल 5 बार येलो कार्ड जबकि एक बार रेड कार्ड दिखाना पड़ा मैच के 81 वें मिनट में आंद्रेस कुबास को रेड कार्ड दिखाया गया जिससे पराग्वे को आखिरी कुछ मिनटों में 10 खिलाड़ियों के एक साथ खेलने पर मबूर होना पड़ा 

COPA America: बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह 

ब्राजील को अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत की जरुरत थी क्यूंकि उसे ग्रुप के शुरूआती मैच में कोस्टा रिका ने गोल रहित बराबरी पर रोक दिया था.

                          COPA America

इस मैच के बाद ब्राजील 4 अंक के साथ कोलंबिया के बाद ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है टीम का अगला मुकाबला कोलंबिया के खिलाफ ही है ब्राजील को अगर मगर के फेर के बिना अंतिम आठ में पहुँचने के लिए इस मैच को कास से कम ड्रा करना ही होगा . 

यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 Ind Vs Sa final: फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ का भावुक बयान, बोलें काश मै………..

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version