Nations League Football: क्रोएशिया की टीम ने नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मैच में क्रोएशिया के खिलाड़ी एंटे बुदिमिर ने खेल के 26वें मिनट में इवान पेरीसिक के क्रॉस पर गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हाफ का खेल समाप्त होने से पहले पेरिसिक ने एक और गोल कर दिया। इससे उन्होंने एम्बाप्पे की अपनी राष्ट्रीय टीम में छह महीने के बाद वापसी को भी फीका कर दिया।

क्रोएशिया ने फ्रांस हो हराया :-

नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रोएशिया की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए साल 2022 फुटबॉल विश्व कप की उपविजेता रही फ्रांस की टीम को क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 2-0 से हरा दिया है। इस मैच में क्रोएशिया की टीम ने शानदार डिफेंस दिखाया। इसके चलते हर यह टीम फ्रांस की किलियन एम्बाप्पे और ओस्मान डेम्बेले की आक्रामक जोड़ी पर भी अंकुश लगाने में सफल रही।

Croatia football team

इसके अलावा क्रोएशिया के खिलाड़ी एंटे बुदिमिर ने इस मैच में खेल के 26वें मिनट में इवान पेरीसिक के क्रॉस पर गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त भी दिला दी। इसके बाद पहले हाफ का खेल समाप्त होने से पहले पेरिसिक ने एक और गोल कर दिया। इससे उन्होंने एम्बाप्पे की अपनी राष्ट्रीय टीम में छह महीने के बाद वापसी को भी फीका कर दिया। वहीं इस मैच में खेलते हुए एम्बाप्पे ने पहले हाफ में कई बार क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच की परीक्षा ली।

Kylian Mbappe

इसके बावजूद भी उन्होंने कुछ अच्छे बचाव करके एम्बाप्पे के प्रयासों को विफल कर दिया। इससे पहले ही छह सितंबर को भी फ्रांस को इटली से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब यह पहला अवसर था जब एम्बाप्पे फ्रांस की तरफ से मैदान में थे। इसके अलावा पहले चरण के अन्य क्वार्टरफाइनल मैचों में जर्मनी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली को 2-1 से हरा दिया। जबकि मौजूदा चैंपियन स्पेन ने नीदरलैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला है। इसके अलावा डेनमार्क ने पुर्तगाल को 1-0 से हरा दिया।

पनामा ने गत चैंपियन अमेरिका को हराया :-

कॉनकाफ नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पनामा और अमेरिका की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें सेसिलियो वॉटरमैन ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में अपनी टीम पनामा के लिए गोल कर दिया। इसके बाद पनामा की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

Panama football ream

एक समय जब यह लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा। तब वाटरमैन ने अमेरिकी बॉक्स में एडलबर्टो कैरासक्विला से दाहिनी ओर से पास लिया और मैट टर्नर को पीछे छोड़ते हुए अपनी टीम के लिए शानदार गोल कर दिया। इसके चलते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपना 11वां गोल करते हुए काफी खुशी भी जताई। अब पनामा की टीम का फाइनल में मैच कनाडा या मेक्सिको में से जीतने वाली टीम से होने वाला है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version