Saturday, July 26

Durand Cup: कोलकाता का नाम फुटबॉल के मक्का के बन से भी मशहूर है। इसमें बीती रात बुधवार को 134वां डूरंड कॉप का आगाज हुआ। इसके उद्घाटन मैच में (ग्रुप ए) ईस्ट बंगाल एफसी और साउथ यूनाइडेट एफसी की टीमें आमने-सामने थीं। इस उद्घटन मैच में ईस्ट बंगाल एफसी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से हरा दिया।

इससे पहले ‘सिटी ऑफ जॉय’ कोलकाता एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट 134वें इंडियनऑयल डूरंड कप की रंगारंग शुरुआत का गवाह बना। इस बीच विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतीकात्मक किक मारकर किया। वहीं इस मौके पर पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री सुजीत बोस और मंत्री मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।

Mamata Banerjee

जबकि भारतीय सेना की तरफ से भारतीय सेना केपूर्व कमान प्रमुख ले. जनरल राम चंद्र तिवारी, ईस्टर्न कमांड व डूरंड कप आयोजन समिति के संरक्षक ले. जनरल मोहित मल्होत्रा एवं अध्यक्ष, डूरंड कप आयोजन समिति, मेजर जनरल राजेश अरुण मोगे, उपाध्यक्ष, डूरंड कप आयोजन समिति, मेजर जनरल विजयकुमार आर. जगताप, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 59 इन्फैंट्री डिवीजन और नेपाल सेना की तरफ से मेजर जनरल ध्रुब प्रकाश शाह उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल :-

East Bengal

डूरंड कप के उद्घाटन समारोह की शुरुआत बंगाल की प्रसिद्ध “बाउल गायकी” से हुई, जो भक्ति, दर्शन और लोक परंपरा का संगम है। इसके बाद मराठा लाइट इन्फैंट्री की “झांग पताका” नृत्य, राजपुताना राइफल्स द्वारा क्राव मागा, असम रेजीमेंटल सेंटर द्वारा बैलेंस और सहनशक्ति का प्रदर्शन, आर्ट मराठा लाइट इन्फैंट्री द्वारा मार्शल, सिख रेजीमेंट द्वारा भांगड़ा, 5 गोरखा राइफल्स द्वारा खुकरी नृत्य, सिख रेजीमेंट और सिख लाइट इन्फैंट्री द्वारा गतका और एनसीसी कैडेट्स के साथ सभी कलाकारों की एक भव्य फ्यूजन प्रस्तुति ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत कर दिया।

समारोह की मुख्य झलक हेलीकॉप्टर फ्लाई-पास्ट :-

East Bengal

इसके अलावा इस समारोह की सबसे रोमांचक झलक रही आर्मी एविएशन के तीन हेलीकॉप्टर्स का फ्लाई-पास्ट। एक ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ने तिरंगा फहराया, दो चीता हेलीकॉप्टर्स ने ईस्टर्न कमांड और डूरंड कप के झंडे लहराए। हाफ टाइम में आर्मी पाइप बैंड की धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version