ENG VS IND: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 264/4 का स्कोर बना लिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) ने शानदार अर्धशतक लगाए। वहीं इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर रविंद्र जडेजा (19) और शार्दुल ठाकुर (19) बने हुए हैं।

राहुल और जायसवाल ने की शानदार शुरुआत :-

Indian cricket team

इस चौथे टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। क्यूंकि दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक इस जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए थे। इस मैच में इन दोनों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी की। इसके बाद राहुल 46 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का यह पहला विकेट 94 रन के स्कोर पर गिरा। तब राहुल को क्रिस वोक्स ने आउट किया।

जायसवाल ने लगाया शानदार अर्धशतक :-

Yashasvi Jaiswal

इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। इस मैच में वह 107 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अपनी इस शानदार पारी के दौरान ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके चलते हुए भारत ने 140 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया।

भारतीय पारी को सुदर्शन और पंत ने संभाला :-

Sai Sudarshan

इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। क्यूंकि उन्होंने एक छोर पर डट कर बल्लेबाजी की। इसके बाद दूसरे छोर पर उनको ऋषभ पंत का अच्छा साथ मिला। तब इन दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे पंत चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस मैच में मैदान छोड़ने से पहले पंत 48 गेंदों में 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। जबकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करते हुए सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक (61) लगाया।

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी :-

ben stokes

इस मैच में ब्रायडन कार्स ने 16 ओवर गेंदबाजी करते हुए 60 रन दिए। इस दौरान वह कोई भी विकेट नहीं ले पाए। जबकि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने विकेट हासिल कर लिए हैं। इस मैच में उन्होंने गिल और सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। जबकि इस मैच में खेल रहे स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन ने भी एक विकेट लिया। उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल को आउट किया। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने भी एक विकेट लिया। जबकि जोफ्रा आर्चर इस मैच में अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version