FIFA Football World Cup: साल 2034 फीफा फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करने वाला है। वहीं इससे पहले ही फीफा (FIFA Football World Cup) ने घोषणा की थी कि साल 2027 में होने वाला महिला विश्व कप ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके अलावा यह पहला अवसर होगा जब दक्षिण अमेरिका के किसी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
2034 FIFA Football World Cup की मेजबानी करेगा सऊदी अरब :-
इस बार फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने यह घोषणा की है कि सऊदी अरब साल 2034 पुरुष फुटबॉल विश्व कप (FIFA Football World Cup) की मेजबानी करेगा। वहीं इसके अलावा साल 2023 विश्व कप सत्र का आयोजन स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में होगा। इस बात की घोषणा फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने की। इसके अलावा साल 2030 और 2034 विश्व कप (FIFA Football World Cup) के लिए एक ही बोली थी।

इसके अलावा फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने कहा कि, “हम फुटबॉल को और अधिक देशों में ला रहे हैं और इन सभी टीमों की संख्या ने गुणवत्ता को कम नहीं किया है। इन सभी ने वास्तव में अवसर को बढ़ाया है।” वहीं इसके अलावा फीफा और सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि साल 2034 विश्व कप (FIFA Football World Cup) की मेजबानी से महिलाओं के लिए स्वतंत्रता और अधिकारों का विस्तार सहित महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं।

तभी तो इससे पहले ही फीफा (FIFA Football World Cup) ने घोषणा की थी कि साल 2027 में होने वाला महिला विश्व कप ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके अलावा यह पहला अवसर होगा जब दक्षिण अमेरिका के किसी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस बार महिला फुटबॉल विश्वकप में कुल 32 टीम भाग लेंगी। वहीं स्पेन की टीम इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है।

इसके अलावा उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला विश्वकप का खिताब जीता था। तभी तो अब पूरी संभावना है कि फीफा अगले साल टूर्नामेंट के लिए ब्राजील के मेजबान शहरों और स्टेडियमों की घोषणा करेगा। इस विश्व कप के लिए कुल 12 स्टेडियमों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा इनमें साल 2014 में पुरुष विश्वकप के मैचों की मेजबानी करने वाले कई स्टेडियम भी शामिल हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।