Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 में होगी पृथ्वी शॉ की एंट्री, बड़ी वजह आई सामने
Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे थे। लेकिन इसी बीच अब ऐस समीकरण बन रहे हैं जो उनकी आईपीएल में वापसी करा सकते है।
Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को करारा झटका लगा है। क्यूंकि इस बार उनको मेगा नीलामी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। इस बार 75 लाख की बेस प्राइस वाला यह बल्लेबाज अनसोल्ड रहा है। अब इसी बीच बदलते हालात पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए अच्छी खबर लेकर आने वाले हैं। जिसके चलते हुए अब उनकी आईपीएल 2025 में अभी भी एंट्री हो सकती है।
इसके अलावा आईपीएल 2025 में मुंबई के इस बल्लेबाज की एंट्री का कारण उनकी हालिया फॉर्म से जुड़ा हुआ है। वहीं इस बार शॉ (Prithvi Shaw) पर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था। तब उनकी फिटनेस सही नहीं थी और उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे थे। लेकिन अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन ने उनके सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके अलावा आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीदें फिर से बढ़ गई है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ का प्रदर्शन :-
इस बार जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इसी बीच अपनी टीम मुंबई के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं हैं। तभी तो ये सभी पारियां उनकी फॉर्म में वापसी के भी संकेत है। इसके अलावा विदर्भ टीम के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में शॉ ने 26 गेंदों पर 49 रन बनाए।
अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इसी बीच उनका स्ट्राइक रेट 188 से ऊपर का रहा था। अब उनकी यह पारी दर्शाती है कि वह बड़े शॉट्स खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा इसी तरह की कई विस्फोटक पारियां उन्होंने हाल के दिनों में खेली हैं। ये सभी शानदार पारियां उनके आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं।
आईपीएल 2025 में वापसी के लिए शर्तें :-
इसके अलावा अभी भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी का रास्ता काफी कठिन है। इस बार उनकी आईपीएल में एंट्री संभव हो सकती है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब किसी टीम का सलामी बल्लेबाज चोटिल हो जाता है। अगर इस तरह की वारदात हो जारी है तो उस टीम के पास शॉ को विकल्प के तौर पर शामिल करने का मौका होगा। तब इस तरफ से शॉ को एक बार फिर आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि उनको अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखनी होगी।
Prithvi Shaw का शानदार आईपीएल करियर :-
इस समय पृथ्वी शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 79 मैचों में 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 14 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1892 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका (Prithvi Shaw) प्रदर्शन हमेशा प्रभावशाली रहा है। तभी तो इस आगामी आईपीएल सीजन में भी उनका अनुभव किसी टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
यह तभी हो सकता है जब उनकी फिर से आईपीएल में वापसी होती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2025 में एंट्री की संभावना पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। वहीं अभी उनकी हालिया फॉर्म और बैटिंग में सुधार से यह स्पष्ट होती है कि वह जल्द ही आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इस बीच शर्त यह है कि कोई टीम उन्हें चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के रूप में टीम में शामिल करे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।