बीते बुधवार को लेबनान की टीम ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी मुकाबले में मालदीव की टीम को 1-0 के अंतर से सिकस्त दे दी है। इसके बाद अब लेबनान को फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम के साथ सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना होगा। बता दें, मालदीव के साथ हुए मुकाबले में लेबनान के कप्तान हसन मातौक ने मैच के 24वें मिनट में गोल दागा। इसके साथ ही अब उनकी टीम चार टीमों के ग्रुप मुकाबले में सभी मैच जीतकर शीर्ष पर है। अब सबकी नजरें लेबनान और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबले पर हैं।

गौरलतब है कि भारत और लेबनान की टीमें इससे पहले भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी थीं। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अगर बात भारत के आखिरी ग्रुप मैच की तो यहां पर सुनिल छेत्री की टीम ने कुवैत के खिलाफ मैच ड्रॉ किया था। इसके बाद कप्तान सुनिल छेत्री मीडिया के रूबरू हुए और उन्होंने बताया कि उनकी टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। टीम को बीते चार सालों से हार का सामना नहीं करना पड़ा है। बता दें, कुवैत के खिलाफ कप्तान सुनिल छेत्री ने उनके करियर का 92वां इंटरनेशनल गोल किया।


भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कई समय से शानदार रहा है। इससे पहले हाल के दिनों में टीम इंडिया ने इंटरकांटिनेंटल कप अपने नाम किया था। अब तक सैप फुटबॉल चैंपियनशिप में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही थी। चैंपियनशिप के पहले ही मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम को 4-0 से हराकर भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं। अब इसके सेमीफाइनल मुकाबले में लेबनान की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश करने का भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका है। बता दें, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश करने के लिए नेपाल को 2-0 के अंतर के साथ हराया था।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version