फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला व देखे जाना खेल है। भारत में भी क्रिकेट के बाद फुलबॉल ऐसा खेल है, जिसे सबसे ज्यादा देखा जाता हो। फुटबॉल काफी रोमांचकारी खेल होता है और दुनिया में हर देश लोग खासकर युवा वर्ग इसका काफी दिवाना है। ये एक ऐसा खेल है, जिसके प्रत्येक खिलाड़ी को काफी फुर्तीला होने की जरूरत होती है, क्योंकि उसको 90 मिनट तक लगातार दोड़ना पड़ता है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि ये खेल आलसी लोगों के लिए नहीं बना है। फुटबॉल के इतिहास और इसकी उत्पत्ति के बारे में लोगों के अलग-अलग मत है। लेकिन जब आप इसके बारे में गहन अध्ययन करेंगे, तो पता चलेगा कि इसका भी जन्मदाता क्रिकेट की तरह इंग्लैंड को ही माना जाता है। परंतु इस खेल का जो प्रारंभिक काल है, दरअसल वो मिस्र से जोड़ कर देखा जाता है। कहा जाता है कि सबसे पहले फुलबॉल को मिस्र में ही खेला गया था।
इन सब के बाद यदि वर्तमान फुटबॉल के दृश्य की बात करें तो आज के समय में खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के लिए कई यूरोपिय क्लब हिस्सा लेते हैं। आज दूनिया भर में इन क्लब्स की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। आज के इस लेख में हम साल 2023 के पांच सबसे लोकप्रिय व कीमती फुटबॉल क्लब की लिस्ट बताने जा रहे हैं। आइए जानते इस दुनिया के वो पांच सबसे वैल्यूएबल फुटबॉल क्लब कौन से हैं।
रियल मैड्रिड- स्पेन
रियल मैड्रिड वैसे तो स्पेन का फुटबॉल क्लब है। लेकिन इसकी लोकप्रियता पूरे विश्न स्तर पर काफी ज्यादा है। इस साल ये फुटबॉल क्लब 6.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर के यानी (50,054) करोड़ रुपेय के मूल्य के साथ सबसे टॉप है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड (इंग्लैंड)
टॉप वैल्यूएबल फुटबॉल की क्लब की ताजा लिस्ट बताती है कि इंग्लैंड के ये फुटबॉल क्लब जो कि मैनचेस्टर यूनाईटेड के नाम से जाना जाता है, सबसे वैल्यूएबल क्लब कि लिस्ट में 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 49,731 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर है।
बार्सिलोना (स्पेन)
शीर्ष कीमती फुटबॉल क्लब की लिस्ट में बार्सिलोना तीसरे स्थान पर है। इस साल इसकी कीमत 5.51 अमेरिकी डॉलर यानी 45,433 करोड़ रुपये है।
लिवरपुल (इंग्लैंड)
लिवरपुल वैसे तो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिल है। लेकिन लोकप्रियता के मामले में ये आज भी किसी अन्य फुटबॉल क्लब से कम नहीं हैं। वर्तमान में लिवर पुल की वैल्यू 502 बिलियन अमेरिकी डॉलर (43,619 करोड़ रुपये) है।
मैनचेस्टर सिटी (इंग्लैंड)
टॉप वैल्यूएबल फुटबॉल क्लब की लिस्ट में इंग्लैंड का मैनचेस्टर सिटी क्लब पांचवे पायदान पर काबिज है। इस वक्त मैनचेस्ट सीटी की वैल्यू 4.99 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। जो कि भारतीय रुपये के हिसाब से 41,152 करोड़ रुपये है।

