French Open: पहले ग्रैंड स्लैम की ओर अग्रसर सितसिपास, पहुंचे तीसरे दौर में
ये वो ही स्टेफानो हैं जिन्हें फ्रेंच ओपन 2023 में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। इन दोनों की आमना सामना साल 2021 के फ्रेंच ओपन में हुआ था और इस दौरान एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिला था।
फ्रेंच ओपन 2023 के कड़े मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानो सितसिपास ने स्पेन के राबर्टों कार्बेलस बाएना को शिकस्त दे दी है। ये वो ही स्टेफानो हैं जिन्हें फ्रेंच ओपन 2023 में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। इन दोनों की आमना सामना साल 2021 के फ्रेंच ओपन में हुआ था और इस दौरान एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिला था। फिलहाल स्टेफनो की इस जीत के बाद उन्होंने तीसरे दौर मे प्रवेश कर लिया है।
गौरतलब है कि इस साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रीस के ये टेनिस खिलाड़ी फाइलन में पहुचा था और अब उन्हें अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लैम के खिताब के खिताब को जीतने पर नजरें होंगी। पहले दौर में स्टेफानो सितसिपास को उनके प्रतिद्वंदी जीरी वेस्ली से कड़ा सघर्ष करना पड़ा था। फिलहाल अब इस जीत के बाद स्टेफानो सितसिपास की अमेरिका के चैंपयिन रहे कार्लोस अल्कारेज से क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत हो सकती है।
इस जीत के बाद सितसिपास ने बात करते हुए बताया कि वो इस ग्रैंड स्लैम में बिना किसी योजना के उतरे हैं और आगे भी वह इसी सोच के साथ मैदान में उतरने वाले हैं। स्टेफानो सितसिपास का मानना है कि किसी योजना बनाने से अच्छा है कि उस समय के परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढालने की कोशिश करें।