Pro Kabbadi Leauge: पीकेएल के 10वें सीजन का आयोजन जल्द ही होने वाला है। माना जा रहा है कि ये सीजन भारतीय कबड्डी के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक सीजन होने वाला है। ये सीजन सभी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में अभी से सभी स्टेकहोल्डर बड़े ही सतर्क नजर आ रहे हैं। सभी स्टेकहोल्डर सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस ऐतिहासिक सीजन में खिताब के जीत का जश्न बनाने के लिए वे सबसे शानदार प्रदर्शन करें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लीग की गुजरात जायंट्स की टीम ने नए सीजन के लिए अपनी यात्रा उत्साह के साथ शुरु की है। इस टीम के साथ पीकेएल इतिहास के सबसे सफल कोच माने जाने वाले राम मेहर सिंह हैं। उन्होंने इस टीम की स्काउटिंग प्रकिया की जिम्मेदारी ले ली है। इस कड़ी में गुजरात जायंट्स की टीम अब पूरे देश में ट्रायल कर युवा प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रही है।
Our head coach #RamMeharSingh has been keeping a close eye on the mat during the final round of the #KabaddiTrials. 👊 #GarjegaGujarat #Kabaddi @ProKabaddi pic.twitter.com/kFbOoqW82Q
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) June 5, 2023
गुजरात जाएंट्स को नए टेलेंट की तलाश
गुजरात जाएंट्स की टीम अभी चेन्नई और देश की राजधानी में ट्रायल्स कर रही है। इसके बाद टीम अपने यहां अहमदाबाद में अपने पूरे देश से सलेक्ट की गई प्रतिभाओं के प्रोसेस का काम पूरा करेगी। इस दौरान उन्हें न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी के तहत चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में स्थान देगी। इसके बारे में कोच राम मेहर सिंह ने बताया है कि गुजरात जाएंट्स उन सभी खिलाड़ियों को साइन अप करना चाहती है, जिन्हें वो इस साल होने वाली प्रो कबड्डी लीग में सीधे तौर पर मैट पर उतार सके। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, हम अपने स्क्वॉड में बाकी बचे स्टॉल भरना चाहते हैं। जब से प्रो कबड्डी लीग शुरू हुई है, न्यू यंग प्लेयर्स प्रोग्राम ने बहुत प्रभावशाली खिलाड़ियों का पता लगाया है और ये हिंदुस्तान के खेल की मदद करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।