नोवाक 23वें ग्रैंडस्लैम से एक कदम दूर, सेमीफाइल में अल्कारेज को हराया
इस दौरान उन्होंने कार्लोस अल्करेज को 6-3, 5-7, 6-1, और 6-1 के अंतर से शिकस्त देकर उनके 23वें ग्रैंज स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाया है।
फ्रेंच ओपन 2023 का सीजन लगातार रोमांचक होता जा रहा है। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव का शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रैंच ओपन के सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कार्लोस अल्करेज को 6-3, 5-7, 6-1, और 6-1 के अंतर से शिकस्त देकर उनके 23वें ग्रैंज स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाया है। इस बार फ्रेंच ओपन राफेल नडाल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अब जोकोविच के लिए मौके बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
मैं कार्लोंस की परेशानी समझ सकता हूं- नोवाक जोकोविच
इस मुकाबले में जीत के बाद दिग्गज नोवाक जोकोविच ने कहा कि मैं उनकी(कार्लोस) की परेशानी समझ सकता हूं। उनके लिए बुरा लग रहा है। उम्मीद है वह इससे जल्दी उबर जाएंगे। बता दें, मैच के दौरान कार्लोस अल्कारेज ने कई बार मांसपेशियों व थकान के चलते ब्रेक लिया लेकिन इससे उनको कुछ खास फायदा नहीं मिला। उनके इस मैच में हार एक प्रमुख कारण ये भी रहा।
इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच उनके 23वें ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच चुके हैं। वर्तमान में जोकोविच पुरुष टेनिस रैंकिंग के तीसरे स्थान पर काबिज हैं। अब इस साल के फ्रैंच ओपन को अपने नाम करने से नोवाक एक कदम पीछे हैं। जोकोविच इस साल उनका 45वां ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल खेल रहे हैं। जबकि अल्कारेज टॉप 1 हैं।
ये भी पढ़ें: 2023 की सूची में ये पांच हैं दुनिया के सबसे अमीर टेनिस खिलाड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।