WTC 2023 के बाद इन खिलाड़ियों की टीम से होगी छुट्टी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के लिए वैसे तो सभी खिलाड़ी जिम्मेदार हैं, लेकिन इस चैंपियशिप के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों का टीम इंडिया से सफाया हो सकता है।

भारतीय टेस्ट टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। पहली बार साल 2021 में और फिर साल 2023 में टीम इंडिया के पास आईसीसी की इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का अच्छा मौका था। लेकिन पहले न्यूजीलैंड और इस साल ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम को हार देखनी पड़ी। हांलाकि न्यूजीलैंड के मिली हार के वक्त विराट कोहली के हाथों में टीम इंडिया की कमान थी। इस साल ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कहीं ना कहीं टीम इंडिया के अपने घर से बाहर वाले प्रदर्शनों पर उंगलियां उठ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के लिए वैसे तो सभी खिलाड़ी जिम्मेदार हैं, लेकिन अब कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका टेस्ट टीम सफाया हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
Photo Source: BCCI

चेतेश्वर पुजारा को वर्तमान समय में भारतीय टेस्ट टीम का सबसे अहम बल्लेबाज माना जाता है। बावजूद इसके उनका हाल के समय में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं आया है। साल 2019 से इस बल्लेबाज का केवल बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र शतक आया है। पिछले तीन चार सालों से पुजारा का केवल 30 से भी नीचे का औसत रहा है। ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में जगह बनना मुश्किल नजर आ रहा है।

अजिंक्य राहणे

सम्बंधित खबरें
Virat Kohli And Ajikya Rahne
Photo Source: BCCI

इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए अजि्क्य राहणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बावजूद इसके अब उनकी इस टीम में जगह नहीं बनते हुए दिखाई दे रही है। वर्तमान समय में राहणे की उम्र 35 साल है और अगला वर्ल्ड चैंपियनशिप का मैच 2 साल के बाद होना है। यानी दो साल के बाद उनकी उम्र 37 साल हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर किसी युवा बल्लेबाज को मौका देना पसंद करेगी।

उमेश यादव 

Umesh Yadav
Photo Source: BCCI

उमेश यादव को इस बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बड़ी उम्मीदों के साथ जगह दी थी। लेकिन इस मौके को भुनाने में ये खिलाड़ी नाकामयाब रहा। अब ऐसे में उनका टीम इंडिया में भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More