Most Wins In PKL History
कबड्डी का इतिहास बहुत ही पुराना है और धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता देश भर में लगातार बढ़ती जा रही है। अगर बात करें प्रो कबड्डी लीग की तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2014 में हुआ था और उस समय जयपुर पिंक पैंथर्स ने टाइटल अपने नाम किया था। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार PKL का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं कुछ ऐसी भी टीमें रहीं हैं अभी तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।
बात करें, प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों के बारें में तो पटना पाइरेट्स ने PKL इतिहास में अबतक कुल 204 मैच खेले हैं, जिसमें से 107 मैचों में टीम को सफलता हासिल हुई है। बता दें कि, पटना पाइरेट्स लीग इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने के साथ ही सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाली टीम भी है। इस आर्टिकल में हम उन टीमों के बारे में बताने जा रहें है, जिन्होंने कबड्डी इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतें हैं।
इन टीमों के हाथ लगी है सबसे ज्यादा बार जीत | Most Wins In PKL History
4. बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)

दरअसल, बेंगलुरु बुल्स अब तक 10 पीकेएल सीजन में से छह में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उनकी एकमात्र पीकेएल जीत सीजन 6 में आई थी, जबकि वे सीजन 2 में एक बार उपविजेता भी रहे हैं, इसके अलावा वे चार अन्य प्लेऑफ में भी पहुंचे हैं। इस टीम ने अब तक करीब 60 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इस लिस्ट में उनका नाम चौथे नंबर पर आता है।
3. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)

साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन खेला गया था और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने अपना पहला खिताब भी अपने नाम किया था। जयपुर की टीम ने पिकेएल में अब तक 90 से भी ज्यादा मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी हैं और उनके पास प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में एक अच्छा मौका होगा जीत की संख्या को 100 के पार पहुँचाने की।
2. पटना पायरेट्स (Patna Pirates)

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में पटना पायरेट्स की टीम दूसरे पायदान पर है। इस टीम ने तीन बार खिताबी जीत का स्वाद चख लिया है और यही नहीं जब भी सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुँचने की बात आती है तो उस लिस्ट में भी पटना का नाम आता है। उन्होंने अपने पहले सीजन से लेकर अब तक करीब 100 जीत दर्ज करने में सफल रही है।
1. यू मुंबा (U Mumba)

प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक यू मुंबा (U-Mumba) की टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बना के रखा है। हालाँकि, टीम को भले ही एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में यह टीम टॉप पर है।
बता दें कि, यू मुंबा एकलौती ऐसी टीम है जिसने 100 से भी अधिक मुकाबलों में जीत हासिल की है। सीजन 2 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार 8 मुकाबले जीते थे और उसके बाद से हर एक सीजन में यू मुंबा की टीम में बेहतरीन खेल दिखाया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।