अपनी बायोपिक में इस अभिनेत्री को देखना चाहती हैं Manu Bhaker
पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद मनु भाकर की लोकप्रियता अब पूरे देश में फैली हुई है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में अगर सबसे ज्यादा किसी भारतीय एथलिट ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था तो वह भारत की बेटी मनु भाकर (Manu Bhaker) हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया। भाकर ने10 मीटर शूटिंग में देश को 2 मेडल और 2 ब्रांज मेडल जीते थे।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद मनु भाकर (Manu Bhaker) की लोकप्रियता सातवें आसमान में है और उन्हें देशभर से इनवाइट किया जा रहा है और सम्मानित किया जा रहा है। बता दें कि, मनु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और खुद से जुड़ी खबरें शेयर करती हैं।
पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर की ब्रैंड वैल्यू में हुआ इजाफा
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर (Manu Bhaker) की ब्रैंड वैल्यू में लगभग 8 गुणा इजाफा है हुआ है। देश भर की लगभग 40 से भी ज्यादा कंपनिया उन्हें अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस तरह वे विज्ञापन जगत में छा गई हैं और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री की नजरें भी उन पर टिकी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही हैं कि जल्द ही उनकी बायोपिक भी आ सकती है।
युवा अभिनेत्री अनन्या पांडे को बताया परफेक्ट
मनु भाकर (Manu Bhaker) ने खुद ही उस अभिनेत्री का नाम बताया है, जो उन्हें उनकी बायोपिक में उनका रोल करने के लिए परफेक्ट लगती हैं। भाकर ने युवा अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) को अपने रोल के परफेक्ट बताया है। उन्होंने कहा है कि, अगर आने वाले समय में उन पर कोई फिल्म बनती है तो, वे चाहेंगे कि उनका रोल अनन्या करें क्योंकि उन्हें अनन्या का अभिनय बेहद पसंद है।
नीरज चोपड़ा के साथ उड़ी थी शादी की खबर
पेरिस ओलंपिक के समय नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर के वायरल होने के बाद ये खबर चर्चा में आई थी कि क्या वे दोनोें एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। मनु भाकर (Manu Bhaker) को ओलंपिक के दौरान नीरज के परिवार वालों के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया था। हालांकि, ये खबरे सिर्फ अफवाह थी और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। बता दें कि, जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।