Neeraj Chopra: भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने बीती रात शुक्रवार को बड़ा दिल दिखाते हुए एक प्रशंसक की यात्रा का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है। क्यूंकि तमिलनाडु के कोयंबटूर के भालाफेंक प्रशंसक रंजीत कुमार रविचंद्रन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा था कि वह भारत में नीरज चोपड़ा के नाम पर होने वाला यह टूर्नामेंट देखना चाहते हैं। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने उस प्रशंसक को पूरा वीवीआईपी अनुभव देने का वादा किया है। इसमें पांच जुलाई को होने वाली स्पर्धा के लिये बंगलुरू में रहने का बंदोबस्त भी शामिल है।
अपने प्रशंसक की यात्रा का पूरा खर्च उठाएंगे नीरज :-
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बीती रात को बड़ा दिल दिखाते हुए एक प्रशंसक की यात्रा का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है। क्यूंकि एक प्रशंसक ने उनसे बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर पहला एनसी क्लासिक टूर्नामेंट देखने की इच्छा जताते हुए 2000 रूपये देने का अनुरोध किया था।

इसके बाद उनके जवाब में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने खुद उनकी बेंगलुरू यात्रा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है। इसके अलावा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने उस प्रशंसक को पूरा वीवीआईपी अनुभव देने का वादा भी किया है। इसमें पांच जुलाई को होने वाली स्पर्धा के लिए बेंगलुरु में रहने का बंदोबस्त भी शामिल है।
नीरज ने दिखाया बड़ा दिल :-
Hi, Ranjith. You've got a full VVIP experience waiting for you in Bengaluru because your trip to the @nc_classic is on me! 😊
And thanks to @RadissonHotels, you'll be staying about 90 metres away from me. See you soon! 😉 https://t.co/aQvkNEnLry
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) June 27, 2025
तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले एक भाला फेंक प्रशंसक रंजीत कुमार रविचंद्रन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा था कि वह भारत में नीरज चोपड़ा के नाम पर होने वाला यह टूर्नामेंट देखना चाहते हैं। इसमें उन्होंने कहा था कि, “कोई मुझे 2000 रूपये दे सकता है ताकि मैं कोयंबटूर से जाकर यह मुकाबला देख सकूं।”

इसके बाद उनके जवाब में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लिखा, “हैलो रंजीत। तुम्हें बेंगलुरु में पूरा वीवीआईपी अनुभव मिलेगा। क्योंकि एनसी क्लासिक देखने के लिए इस यात्रा का पूरा खर्च मैं उठाऊंगा। इसके लिए रेडिसन होटल को धन्यवाद, क्योंकि तुम मुझसे 90 मीटर की दूरी पर रहोगे। मिलते हैं।”
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रद्द हुआ था टूर्नामेंट :-

इससे पहले यह टूर्नामेंट 24 मई को होना था। लेकिन तब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण इसको स्थगित कर दिया गया था। वहीं चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से इसे मान्यता मिली है। वहीं इस बार इसमें सात शीर्ष अंतरराष्ट्रीय भालाफेंक खिलाड़ी और पांच भारतीय खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।