IND vs ENG: आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। इसके अलावा शुभमन गिल की कप्तानी वाली सीनियर मेन्स टीम भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जबकि आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर ही है।
भारत की इस युवा टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम को हराकर कमाल की जीत दर्ज कर ली है। इसके अलावा हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार मिली है। वहीं इसके बाद अब भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की इस जीत को क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच :-
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने आए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई।

इस मैच में वैभव 48(19) और आयुष 21(30) रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विहान 18(21), चावड़ा 16(15) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आखिर में अभिग्यान कुंदु ने 34 गेंद पर 45 रन और राहुल कुमार ने 17(25) रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
वैभव सूर्यवंशी की पारी की हो रही है चर्चा :-
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच पहला वनडे मैच काउंटी ग्राउंड में खेला गया था। इस मैच में वैभव ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की। इसमें वैभव ने 19 गेंदों का सामना किया था। तब उन्होंने 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 48 रन बना दिए।

वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 252.63 का रहा है। इस बीच अगर वैभव की पारी पर गौर करें तो उन्होंने 48 रन बनाए थे। जिनमें से उन्होंने 42 रन तो बाउंड्री से ही बनाए हैं। इसके बाद हर तरफ उनकी तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन :-
इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की युवा टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। क्योंकि पूरी युवा इंग्लिश टीम ने 42.2 ओवरों में 174 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई।

तब भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने 3 विकेट लिए। जबकि हेनिल पटेल, आरएस एम्ब्रिस और मोहम्मद एहसान ने 2-2 विकेट लिए। इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी एक ओवर गेंदबाजी की थी। इसमें उन्होंने केवल 2 ही रन खर्च किए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।