बांग्लादेश की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने बल्लेबाजी या गेंदबाजी से कई दफा टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्ही में से एक खिलाड़ी नजमुल हुसैन शांतो भी हैं, जो आजकल अपनी निजी लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं।
बांग्लादेश के युवा खिलाड़ी नजमुल हुसैन शांतो अपनी टीम के लिए खेलते हुए कई बार बड़े- बड़े कारनामें कर चुके हैं। उन्होंने अभी हाल ही में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके खास उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज हम आपको नजमुल हुसैन के निजी जीवन से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
कौन हैं नजमुल हुसैन शांतो की वाइफ

बांग्लादेश के युवा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की पत्नी का नाम सब्रीन सुल्ताना रत्ना (Sabreen Sultana Ratna) है। बता दें कि, सब्रीन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। वह लाइम लाइट से दूर रहती हैं, इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। नजमुल हुसैन और सुब्रीन सुल्ताना की शादी कोविड- 19 के दौरान जुलाई 2020 लॉकडाउन में हुआ था। दोनों की शादी राजशाही में घर पर हुई थी।
2023 में बने थे माता- पिता

25 अगस्त 2023 को नजमुल हुसैन और सुब्रीन सुल्ताना पैरेंट्स बने थे। बता दें कि, 25 अगस्त को नजमुल हुसैन का जन्मदिन भी है और इसी दिन उनके बच्चे का जन्म भी हुआ था।
नजमुल हुसैन शांतो का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बांग्लादेश के 25 वर्षीय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अब तक अपनी टीम के लिए 29 टेस्ट, 45 वनडे और 46 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1539, वनडे में 1365 और टी20 में 908 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।