Saturday, July 12

Paris Olympic 2024: किसी भी एथलीट के लिए अपने देश की तरफ से ओलंपिक में प्रतिनिधत्व करना एक सपने की तरह ही होता है। कुछ गिने चुने ही ऐसे एथलीट होते है जिनको ओलंपिक खेलों में अपने देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी एथलीट होते है जिनको कई बार अपने देश की तरफ से ओलंपिक में खेलने का मौका मिलता है।

image source : X

Paris Olympic 2024 इस बार भारत से पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें से कई ऐसे भारतीय एथलीट है जो काफी बार ओलंपिक में भाग ले चुके है। वहीं अब हम आपको बताने जा रहे है कि वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है। उन्होंने एक बार भारत को ओलंपिक में मेडल भी दिलाया है।

Paris Olympic 2024 इस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा ओलंपिक :-

Paris Olympic 2024 भारत ने साल 1900 में पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया था। फिर इसके बाद से ही भारत लगातार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेता आ रहा है। तभी तो साल 1900 से लेकर साल 2024 तक इन ओलंपिक खेलों की यात्रा में भारत की तरफ से कई एथलीट्स ने कई बार ओलंपिक खेलों में भाग लिया है।

image source : X

Paris Olympic 2024 इसी बीच भारत के लिए सबसे ज्यादा बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के नाम है। इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 ओलंपिक खेलों में भाग लिया है। इस महान टेनिस खिलाड़ी पेस ने साल 1992 से लेकर साल 2016 तक लगातार 7 ओलंपिक खेलों में भाग लिया था। लिएंडर पेस का नाम भारत के महान टेनिस खिलाड़ियो में लिया जाता है।

Paris Olympic 2024 28 साल पहले जीता था ओलंपिक में मेडल :-

Paris Olympic 2024 एटलांटा में साल 1996 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में लिएंडर पेस ने 23 साल की उम्र में भारत के लिए मेडल जीता था। इस बार उन्होंने साल 1996 के ओलंपिक में भारत के लिए टेनिस में ब्रांज मेडल जीता था। इसके अलावा पेस अभी तक भी ओलंपिक में टेनिस में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। क्यूंकि साल 1996 के बाद से ही किसी भी खिलाड़ी ने ओलंपिक में टेनिस में मेडल नहीं जीता है।

image source : X

Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से टेनिस में रोहन बोपन्ना, सुमीत नागल, श्रीराम बालाजी भाग ले रहे हैं। इस बार इस ओलंपिक में भारत की तरफ से सुमित नागल एकल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जबकि रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी इस बार डबल्स में भाग ले रहे हैं। अब इस बार भी देखना यही होगा कि क्या ये तीनों खिलाड़ी 28 साल बाद भारत को टेनिस में मेडल दिला पाते हैं या नहीं। या भारत को अभी भी टेनिस में मेडल के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: राबिया खान की शानदार गेंदबाजी के सामने थाइलैंड ने टेके घुटने, बांग्लादेश ने हासिल की 7 विकेट से जीत

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version