Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में छठा दिन भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिए काफी निराशाजनक रहा। इस छठे दिन ओलंपिक में जहां शूटर स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया था। जबकि दूसरी तरफ भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और उनको चीनी खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ अब उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर खत्म हो गया है।
Paris Olympics 2024 ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु :-
Paris Olympics 2024 इस बार भारत को बैडमिंटन खेल में एक बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि इस बार भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु को इस पेरिस ओलंपिक 2024 के राउंड ऑफ 16 में खेले गए मुकाबले में हार मिली है। इसी के साथ अब उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर भी समाप्त हो गया है।

Paris Olympics 2024 इस बार भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु को चीन की छठी सीड ही बिंगजियाओ ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा कर बाहर कर दिया है। इस बार यह उनका पहला ओलंपिक होगा जहां से यह स्टार खिलाडी बिना पदक के ही लौटने वाली है। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने भारत के लिए रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Paris Olympics 2024 गेम में वापसी नहीं कर पाई पीवी सिंधु :-
Paris Olympics 2024 प्री क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में खेलते हुए पीवी सिंधु ने पहले सेट की शुरुआत काफी अच्छी की थी। लेकिन इसके बाद जल्द ही चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ ने उनपर बढ़त बना ली। इसके बाद इस गेम में सिंधु ने 12-12 और फिर 19-19 की बराबरी की थी लेकिन इसके बावजूद भी बिंगजियाओ ने पहला सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया। फिर इसके बाद दूसरे सेट में भी सिंधु ने वापसी की कोशिश की थी लेकिन बिंगजियाओ का दबदबा रहा और अंत में उन्होंने इस सेट को भी सिंधु से 21-14 से जीत लिया था।
Paris Olympics 2024 हार के बाद पीवी सिंधु ने कही बड़ी बात :-
Paris Olympics 2024 इस प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में पीवी सिंधु ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी लेकिन चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ इस मुकाबले में उनसे अच्छा खेली थी। इस मुकाबले में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं जब इस मुकाबले में सिंधु हार गई तो वह काफी निराश दिखीं।

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले में हार के बाद सिंधु ने कहा कि इस बार वह अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख पाईं। खासकर इस मुकाबले के दूसरे सेट में उनका खेल ठीक नहीं रहा। इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी से मिली हार के बाद पीवी सिंधु ने कहा कि, “यह मेरे और देश के लिए काफी निराशाजनक है। क्यूंकि दोनों में से तो एक को जीतना होता है और एक को हारना होता ही है।

Paris Olympics 2024 वहीं आज में हार गई हूं। मुझे अपनी इन गलतियों पर नियंत्रण रखना चाहिए था। खासकर इस मुकाबले के दूसरे गेम में मैंने काफी गलतियां की थी। तभी तो मैं इस हार से काफी मायूश हूं और यह मेरे लिए काफी दुःख की बात है कि मैं इस हार को जीत में नहीं बदल पाई थी। इसके अलावा एक समय पहले गेम में दोनों का स्कोर 19-19 था।”
ये भी पढ़ें: आज बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज पड़ेंगे भारी, जानिए आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट