Paris Olympics: इस समय पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में खिलाड़ियों को दिए गए मेडलों के रंग उतरने का मामला काफी चर्चा में है। क्यूंकि इस मेडलों का रंग कुछ ही दिनों में उतरने लगा था। तभी तो अब ओलंपिक कमेटी 100 से अधिक मेडलों को बदलने की तैयारी में लगी हुई हैं। वहीं इन खराब मेडलों को लेकर मनु भाकर के अलावा और भी कई खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत की थी।
इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में मेडल जीतने वाले कई खिलाड़ियों ने अब खराब मेडल मिलने की शिकायत की है। क्यूंकि इन मेडलों का रंग अब फीका पड़ने लगा है। वहीं तभी तो अब पांच महीने के अंदर ही मेडलों का रंग उतरने लगा है। इनकी शिकायत मिलने के बाद अब ओलंपिक कमेटी ने सभी खिलाड़ियों को नया मेडल देने की बात कही है।

इस बार 100 से ज्यादा मेडल बदले जाएंगे। इनको बदलने के लिए अब जल्द ही तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। इस बार हुए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत ने 6 मेडल जीते थे। वहीं इसी बीच अब इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने मेडल को लेकर शिकायत की है। इन शिकायत करने वाले खिलाड़ियों में भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी इसमें शामिल है। चलिए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों ने मेडल खराब होने की शिकायत की है।
Paris Olympics भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने की शिकायत :-
इस बार ओलंपिक में भारत को शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले ने बताया कि, “इस ब्रॉन्ज मेडल को जीतने के सात दिन के अंदर ही उसका रंग उतर गया।

क्यूंकि जब मैं भारत पहुंचा तो दोस्तों, कोचों और साथी निशानेबाजों का ध्यान भी इस पर गया था। वहीं ओलंपिक (Paris Olympics) मेडल निशानेबाजों के लिए एक अनमोल धरोहर होती है। इस समय उस पर से कोटिंग हट चुकी है।”
भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने भी की शिकायत :-
इस बार भारत के लिए ओलंपिक (Paris Olympics) में निशानेबाजी में ही ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने भी मेडल का रंग उतरने की शिकायत की है। इस पर उन्होंने कहा है कि, “पेरिस ओलंपिक के कुछ दिनों बाद ही इस मेडल का रंग उड़ चुका था।

तब इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया था। तभी तो ओलंपिक पदक युवाओं के साथ-साथ मौजूदा निशानेबाजों को भी ओलंपिक गौरव हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं इसका रंग खराब नहीं होना चाहिए।”
स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भी की शिकायत :-

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भी इस संबंध में शिकायत की है। वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में शूटिंग में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर के मेडल भी खराब हो गए है। अब उनके मेडलों को भी बदला जाएगा। इस रिपोर्ट के अनुसार मनु भाकर के दोनों ओलंपिक मेडलों का रंग फीका पड़ चुका है।
अमेरिकी एथलीट ने भी की इसकी शिकायत :-
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के दौरान ही अमेरिकी एथलीट नाइजा ह्यूस्टन ने अपने ब्रॉन्ज मेडल को लेकर शिकायत कर दी थी। तब उन्होंने कहा था कि, “ये ओलंपिक मेडल तब अच्छे लगते हैं जब वे बिल्कुल नए होते हैं।

लेकिन इसको थोड़ी देर के लिए पसीने के साथ अपने हाथ पर रखने के बाद और फिर वीकेंड में अपने दोस्तों को देने के बाद ही इसकी असली क्वालिटी सामने आती है। इसे अभी केवल एक सप्ताह हुआ है।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।