Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Paris Olympics: इस समय पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में खिलाड़ियों को दिए गए मेडलों के रंग उतरने का मामला काफी चर्चा में है। क्यूंकि इस मेडलों का रंग कुछ ही दिनों में उतरने लगा था। तभी तो अब ओलंपिक कमेटी 100 से अधिक मेडलों को बदलने की तैयारी में लगी हुई हैं। वहीं इन खराब मेडलों को लेकर मनु भाकर के अलावा और भी कई खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत की थी।

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में मेडल जीतने वाले कई खिलाड़ियों ने अब खराब मेडल मिलने की शिकायत की है। क्यूंकि इन मेडलों का रंग अब फीका पड़ने लगा है। वहीं तभी तो अब पांच महीने के अंदर ही मेडलों का रंग उतरने लगा है। इनकी शिकायत मिलने के बाद अब ओलंपिक कमेटी ने सभी खिलाड़ियों को नया मेडल देने की बात कही है।

Olympic medal
image source via getty images

इस बार 100 से ज्यादा मेडल बदले जाएंगे। इनको बदलने के लिए अब जल्द ही तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। इस बार हुए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत ने 6 मेडल जीते थे। वहीं इसी बीच अब इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने मेडल को लेकर शिकायत की है। इन शिकायत करने वाले खिलाड़ियों में भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी इसमें शामिल है। चलिए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों ने मेडल खराब होने की शिकायत की है।

Paris Olympics भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने की शिकायत :-

इस बार ओलंपिक में भारत को शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले ने बताया कि, “इस ब्रॉन्ज मेडल को जीतने के सात दिन के अंदर ही उसका रंग उतर गया।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत के बाद स्वप्निल कुसाले पर हुई पैसों की बरसात, महाराष्ट्र सरकार देगी 1 करोड़ रुपये
image source via getty images

क्यूंकि जब मैं भारत पहुंचा तो दोस्तों, कोचों और साथी निशानेबाजों का ध्यान भी इस पर गया था। वहीं ओलंपिक (Paris Olympics) मेडल निशानेबाजों के लिए एक अनमोल धरोहर होती है। इस समय उस पर से कोटिंग हट चुकी है।”

भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने भी की शिकायत :-

इस बार भारत के लिए ओलंपिक (Paris Olympics) में निशानेबाजी में ही ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने भी मेडल का रंग उतरने की शिकायत की है। इस पर उन्होंने कहा है कि, “पेरिस ओलंपिक के कुछ दिनों बाद ही इस मेडल का रंग उड़ चुका था।

India (Manu Bhaker & Sarabjot Singh) Won Bronze Medal in 10 Meter Air Pistol Mixed Team Event in Paris Olympics 2024
India (Manu Bhaker & Sarabjot Singh) Won Bronze Medal in 10 Meter Air Pistol Mixed Team Event in Paris Olympics 2024

तब इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया था। तभी तो ओलंपिक पदक युवाओं के साथ-साथ मौजूदा निशानेबाजों को भी ओलंपिक गौरव हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं इसका रंग खराब नहीं होना चाहिए।”

स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भी की शिकायत :-

Manu Bhakar deleted the post after being badly trolled on social media
image source via getty images

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भी इस संबंध में शिकायत की है। वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में शूटिंग में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर के मेडल भी खराब हो गए है। अब उनके मेडलों को भी बदला जाएगा। इस रिपोर्ट के अनुसार मनु भाकर के दोनों ओलंपिक मेडलों का रंग फीका पड़ चुका है।

अमेरिकी एथलीट ने भी की इसकी शिकायत :-

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के दौरान ही अमेरिकी एथलीट नाइजा ह्यूस्टन ने अपने ब्रॉन्ज मेडल को लेकर शिकायत कर दी थी। तब उन्होंने कहा था कि, “ये ओलंपिक मेडल तब अच्छे लगते हैं जब वे बिल्कुल नए होते हैं।

Nyja Houston
image source via getty images

लेकिन इसको थोड़ी देर के लिए पसीने के साथ अपने हाथ पर रखने के बाद और फिर वीकेंड में अपने दोस्तों को देने के बाद ही इसकी असली क्वालिटी सामने आती है। इसे अभी केवल एक सप्ताह हुआ है।”

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version