Tuesday, August 19

Google News Sports Digest Hindi

Chess: फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में विश्व चैंपियन डी गुकेश को अमेरिकी खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा ने ड्रॉ पर रोक दिया है। क्यूंकि इससे पहले ड्रा नहीं खेलने के लिए मशहूर माने जाने वाले भारतीय शतरंज (Chess) खिलाड़ी डी गुकेश ने इस टूर्नामेंट में अपनी आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है। इसके प्रारंभिक दौर में भी उन्होंने सात बाजियां ड्रॉ खेलीं थी।

Chess डी गुकेश ने खेला हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ :-

भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी और विश्व चैंपियन डी गुकेश ने फ्रीस्टाइल शतरंज (Chess) के पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में अमेरिकी हिकारु नाकामुरा से ड्रा खेला है। इसके अलावा (Chess) सेमीफाइनल मुकाबलों में मैग्नस कार्लसन को पहले मैच में विन्सेंट कीमर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जबकि कारुआना और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव के बीच (Chess) बाजी ड्रॉ रही है।

D Gukesh (Freestyle Grand Slam 2025)
image source via getty images

इससे पहले ड्रा नहीं खेलने के लिए मशहूर माने जाने वाले भारतीय शतरंज खिलाड़ी (Chess) डी गुकेश ने इस टूर्नामेंट में अपनी आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है। इस टूर्नामेंट के प्रारंभिक दौर में भी उन्होंने सात बाजियां ड्रॉ खेलीं थी। वहीं आज के दिन का सबसे बड़ा परिणाम जर्मनी के विन्सेंट कीमर की विश्व नंबर एक और इस प्रारूप के सूत्रधार मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीत रही है।

World Champion D Gukesh Eliminated From Freestyle Freestyle Chess Grand Slam 2025 After Consecutive Losses to Fabiano Caruana
image source via getty images

इसके अलावा अमेरिका के स्टार शतरंज खिलाड़ी (Chess) फाबियानो करुआना के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मैच को 0-2 से हारने के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने हिकारु नाकामुरा के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जबकि उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के साथ ड्रा खेला। इसके चलते हुए इन दोनों ने आपस में अंक बांटे।

D Gukesh
image source via getty images

इस फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट में प्यादे अपनी जगह पर बरकरार रहते हैं। जबकि बाकी मोहरों की स्थिति को 960 तरीके से बदला जा सकता है। इसके लिए महान (Chess) खिलाड़ी बॉबी फिशर फ्रीस्टाइल शतरंज की वकालत करने वाले पहले व्यक्ति थे। तभी तो नए प्रारूप को मिले समर्थन को देखते हुए यह खेल का भविष्य हो सकता है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version