Monday, July 7

Shooting: राष्ट्रीय चयन ट्रायल में ईशा, विदरसा और पार्थ ने जीत दर्ज की है। तेलंगाना की निशानेबाज ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल महिला टी3 स्पर्धा जीत ली है। जबकि केरल की विदरसा विनोद ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी4 स्पर्धा जीती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी4 का खिताब जीत लिया है।

ईशा सिंह ने जीती राष्ट्रीय चयन ट्रायल चैंपियनशिप :-

ओलंपियन और मौजूदा मिश्रित टीम की पिस्टल विश्व चैंपियन ईशा सिंह ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए हुई राष्ट्रीय चयन ट्रायल की तीसरी विजेता रहीं हैं। इसके चलते हुए तेलंगाना की महिला निशानेबाज ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल महिला टी3 स्पर्धा जीती है।

Isha, Vidarsha and Parth

उनके अलावा केरल की महिला निशानेबाज विदरसा विनोद ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी4 स्पर्धा को जीता। जबकि महाराष्ट्र के पुरुष निशानेबाज पार्थ राकेश माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी4 का खिताब जीतकर अपने नाम किया।

Isha, Vidarsha and Parth

इसके अलावा ईशा सिंह ने फाइनल में महाराष्ट्र की अभिदन्या अशोक पाटिल को हराया था। वहीं अभिदन्या अशोक को इस बार रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा तमिलनाडु की निशानेबाज निवेदिता नायर तीसरे स्थान पर रहीं हैं।

Isha, Vidarsha and Parth

जबकि पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 में दो बार के ओलंपियन और थ्री पी विशेषज्ञ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 0.3 अंक से पार्थ से पीछे रहकर इस बार दूसरे स्थान पर रहे हैं। उनके अलावा उमामहेश तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा महिलाओं के थ्री पी टी4 फाइनल में विदरसा ने पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता और दो बार की ओलंपियन अंजुम मौदगिल को 0.3 अंक से पछाड़ दिया है। जबकि विश्व कप रजत पदक विजेता हरियाणा की निश्चल इस बार तीसरे स्थान पर रही हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version