Shooting: राष्ट्रीय चयन ट्रायल में ईशा, विदरसा और पार्थ ने जीत दर्ज की है। तेलंगाना की निशानेबाज ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल महिला टी3 स्पर्धा जीत ली है। जबकि केरल की विदरसा विनोद ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी4 स्पर्धा जीती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी4 का खिताब जीत लिया है।
ईशा सिंह ने जीती राष्ट्रीय चयन ट्रायल चैंपियनशिप :-
ओलंपियन और मौजूदा मिश्रित टीम की पिस्टल विश्व चैंपियन ईशा सिंह ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए हुई राष्ट्रीय चयन ट्रायल की तीसरी विजेता रहीं हैं। इसके चलते हुए तेलंगाना की महिला निशानेबाज ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल महिला टी3 स्पर्धा जीती है।
उनके अलावा केरल की महिला निशानेबाज विदरसा विनोद ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी4 स्पर्धा को जीता। जबकि महाराष्ट्र के पुरुष निशानेबाज पार्थ राकेश माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी4 का खिताब जीतकर अपने नाम किया।
इसके अलावा ईशा सिंह ने फाइनल में महाराष्ट्र की अभिदन्या अशोक पाटिल को हराया था। वहीं अभिदन्या अशोक को इस बार रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा तमिलनाडु की निशानेबाज निवेदिता नायर तीसरे स्थान पर रहीं हैं।
जबकि पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 में दो बार के ओलंपियन और थ्री पी विशेषज्ञ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 0.3 अंक से पार्थ से पीछे रहकर इस बार दूसरे स्थान पर रहे हैं। उनके अलावा उमामहेश तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा महिलाओं के थ्री पी टी4 फाइनल में विदरसा ने पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता और दो बार की ओलंपियन अंजुम मौदगिल को 0.3 अंक से पछाड़ दिया है। जबकि विश्व कप रजत पदक विजेता हरियाणा की निश्चल इस बार तीसरे स्थान पर रही हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।