खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत शूटिंग मुकाबलों की शुरुआत सोमवार को दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज से हुई। पहले ही दिन 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में दर्शकों को कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

मयंक और प्राची की जोड़ी ने दिलाई राजस्थान को जीत

राजस्थान की ओर से मयंक चौधरी और प्राची की जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाया। दोनों ने शुरुआती राउंड्स में ही बढ़त बना ली थी। हालांकि, उत्तर प्रदेश के देव प्रताप और उर्वा चौधरी ने ज़ोरदार वापसी करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच एक समय पूरी तरह संतुलन में था, लेकिन राजस्थान की टीम ने निर्णायक क्षणों में खुद को संभाला और आखिरी राउंड्स में लगातार सटीक निशाने लगाकर मुकाबला जीत लिया।

सिल्वर के लिए लड़ा उत्तर प्रदेश, ब्रॉन्ज दिल्ली के नाम

उत्तर प्रदेश की टीम ने भी पूरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल के हकदार बने। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को मात दी। नियामिका राणा और हार्दिक बंसल की जोड़ी ने संयम और सटीकता से खेलते हुए हरियाणा के कनक और प्रतीक श्योकंद को पराजित किया और दिल्ली के खाते में पहला ब्रॉन्ज मेडल दर्ज कराया।

दिल्ली में शूटिंग, बाकी इवेंट्स बिहार में

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी इस बार बिहार कर रहा है, लेकिन शूटिंग, साइक्लिंग और जिम्नास्टिक जैसी तकनीकी और विशेष सुविधाओं वाले इवेंट्स दिल्ली में आयोजित किए जा रहे हैं। शूटिंग मुकाबलों के पहले ही दिन देशभर के युवा निशानेबाजों के जोश और हुनर ने यह साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में यह प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने वाली है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version