Monday, August 18

Table Tennis: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बीते रविवार को खेले गए मैच में जीत दर्ज करने के बाद विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उनके अलावा भारत के मानव ठक्कर ने भी अपने पुरुष एकल मैच को भी जीत कर दूसरे दौर में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

मनिका ने नाइजीरिया की फातिमा को हराया :-

भारत की स्टार टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी और 22वीं वरीयता प्राप्त मनिका बत्रा ने महिला एकल मुकाबले में नाइजीरिया की फातिमा बेलो पर शानदार जीत दर्ज की है।

Manika Batra
Manika Batra

इस बीच भारत की मनिका ने फातिमा को 4-0 (11-5, 11-6, 11-8, 11-2) से हरा दिया है। इन दोनों के बीच यह मैच 24 मिनट ही चल सका। इसके बाद बाद अब उनको अंतिम 64 दौर में कोरिया की पार्क गाहियोन से मुकाबला खेलना है।

मानव ठक्कर ने टिमोथी चोई को हराया :-

Manav Thakkar
Manav Thakkar

भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने भी अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में न्यूजीलैंड के टिमोथी चोई को 4-1 (11-3, 11-8, 6-11, 11-7, 14-12) से हरा दिया है। इसके अलावा भारत के युवा खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्जी का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। क्यूंकि वह पुरुष एकल के पहले दौर में हांगकांग के लैम सियू हैंग से 1-4 (11-4, 7-11, 9-11, 10-12, 8-11) से हार गए।

Manav Thakkar
Manav Thakkar

इसके अलावा इस टूर्नामेंट के युगल मैचों में नौवीं वरीयता प्राप्त भारत के मानुष शाह और दीया चिताले की जोड़ी ने अल्जीरिया के मेहदी बौलोसा और मालिसा नासरी पर 3-0 (11-2, 11-7, 11-6) से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। जबकि हरमीत देसाई और जी साथियान की अन्य भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को ऑस्ट्रिया के मैसीज कोलोडिजिक और मोल्दोवा के व्लादिस्लाव उर्सु से 1-3 (9-11, 12-10, 14-16, 10-12) से हार का सामना करना पड़ा है।

Manush Shah and Diya Chitale
Manush Shah and Diya Chitale

इसके अलावा हरमीत देसाई को मिश्रित युगल में भी यशस्विनी घोरपड़े के साथ मिलकर हार का सामना करना पड़ा। क्यूंकि इस बार 14वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी फ्रांस के थिबॉल्ट पोरेट और लीना होचार्ट के खिलाफ 2-0 की बढ़त का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने तीन मैच प्वाइंट भी गंवाते हुए 2-3 (11-8, 11-6, 10-12, 8-11, 10-12) से इस मैच को हार गई।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version