Sunday, August 17

भारत के स्टार एथलीट और दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी ने खेल से हटकर अब स्पोर्ट्स बिजनेस की दुनिया में कदम रखने का मन बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अमेरिका से मिला करीब 1.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर ठुकरा दिया और अपने पिता ने इस फैसले की वजह भी बताई है।

हिमानी ने बढ़ाया टेनिस से बिजनेस की ओर सफर

हिमानी मोर एक समय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी रही हैं, लेकिन उन्होंने खेल करियर को अलविदा कहकर अब खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया है। उनके पिता चंद मोर ने दै‍निक भास्कर से बातचीत में बताया कि हिमानी को अमेरिका में स्पोर्ट्स से जुड़ा एक हाई-प्रोफाइल जॉब ऑफर मिला था, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी। लेकिन उन्होंने इस नौकरी को छोड़कर अपने सपनों के बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

हिमानी मोर की शिक्षा और अनुभव

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने वाली हिमानी ने अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स और फिटनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। यही कारण है कि उनका झुकाव अब खेल प्रबंधन और बिजनेस की ओर बढ़ा है। वर्तमान में वह नीरज के साथ यूरोप में मौजूद हैं, जहां नीरज आगामी बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हुए हैं।

इसी साल हुई थी नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने इसी साल हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक निजी समारोह में शादी की थी। इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने आई थी। शादी के बाद दोनों अमेरिका रवाना हो गए और नीरज के व्यस्त ट्रेनिंग शेड्यूल के कारण अब तक परिवार ने कोई औपचारिक रिसेप्शन आयोजित नहीं किया है।

सिलेसिया डायमंड लीग से हटे नीरज

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में पोलैंड में होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया। इस इवेंट में नीरज का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से होना था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अंतिम एंट्री लिस्ट से गायब थे। हालांकि नीरज की फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है। माना जा रहा है कि वह अपनी ऊर्जा बचाकर और ट्रेनिंग पर ध्यान देकर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं।

टोक्यो में होगा अगला बड़ा इम्तिहान

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप इस साल सितंबर में टोक्यो में खेली जाएगी। पुरुषों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता 17 और 18 सितंबर को होगी, जहां नीरज एक बार फिर भारत के लिए मेडल जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगे। यह टूर्नामेंट नीरज के शानदार करियर का एक और अहम पड़ाव साबित हो सकता है।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version