Tuesday, August 19

Google News Sports Digest Hindi

National Para Athletics Championship आज से चेन्नई में शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख एथलीटों में सुमित अंतिल (भाला फेंक), मनोज सबापति (व्हीलचेयर रेसिंग), मनोज सिंगराज (गोला फेंक), मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद), मुथु राजा (गोला फेंक), होकाटो सेमा (गोला फेंक), नवदीप सिंह (भाला फेंक), और योगेश कथुनिया (चक्का फेंक) शामिल हैं।

Para Athletics Championship logo
image source via getty images

इसमें भारत के लगभग 1,500 पैरा एथलीट आज से चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जाने वाली 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिताब के लिए अपनी चुनौती पेश करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं चेन्नई पहली बार ही इस चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला है।

sumit antil
image source via getty images

तभी तो इसमें कुल 30 टीमों के रिकॉर्ड 1,476 पैरा एथलीट भाग लेने वाले हैं। ये सभी पैरा एथलीट कुल 155 स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे। जिसके चलते हुए अब यह भारत के सबसे बड़े पैरा एथलेटिक्स आयोजनों में से एक भी होने वाला है।

पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल भी लेंगे हिस्सा :- इस राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रमुख एथलीटों में सुमित अंतिल (भाला फेंक), मनोज सबापति (व्हीलचेयर रेसिंग), मनोज सिंगराज (गोला फेंक), मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद), मुथु राजा (गोला फेंक), होकाटो सेमा (गोला फेंक), नवदीप सिंह (भाला फेंक), और योगेश कथुनिया (चक्का फेंक) शामिल हैं।

National Para Athletics Championship
image source via getty images

यह प्रतियोगिता तमिलनाडु सरकार द्वारा समर्थित है और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन राज्य के खेल मंत्री भी हैं। इसके बाद भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झझारिया ने कहा है कि, “हमें पूरा विश्वास है कि चेन्नई में होने वाली यह चैंपियनशिप भारत में पैरा एथलेटिक प्रतियोगिताओं के लिए नए मानक स्थापित करेगी।

Devendra Jhajharia
image source via getty images

इस प्रतियोगिता में 155 स्पर्धा खेली जाने वाली हैं। इनमें भारत से कुल 1,476 पैरा एथलीट भाग लेने वाले हैं। तभी तो इन सभी पैरा एथलीट की मौजूदगी में यह टूर्नामेंट देश में पैरा खेलों के तेजी से विकास और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को भी दर्शाता है। इसमें हम विश्व स्तरीय सुविधाओं और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ भारतीय पैरा एथलेटिक्स के लिए एक नए युग के साक्षी बन रहे हैं।”

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version