विश्व प्रसिद्ध भारतीय मूल के योगी सद्गुरु एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। इस बार उनकी चर्चा का कारण कोई समारोह नहीं बल्कि देश में पहली बार आयोजित होने जा रही मोटोजीपी रेस के उद्घाटन समारोह में शिरकत करना है। जी हां, सद्गुरु 22 सितंबर 2023 से नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) से बाइक पर सवार होकर यहां के कुछ चक्कर लगाएंगे और इसका उद्घाटन करेंगे।
सद्गुरु के चाहने वालों को अच्छे से पता है कि वो बाइक के काफी दिवाने हैं। आएदिन सद्गुरु बाइक पर लंबे-लंबे टूर लगाते रहते हैं। बताया जाता है कि सद्गुरु का बाइक के प्रति लगाव तब और ज्यादा बढ़ गया जब उन्होंने पिछले साल मिट्टी बचाओ आंदोलन की नेतृत्व करते हुए लंदन की सड़को से दक्षिण भारत तक करीब 100 दिनों में 30,000 किलोमीटर की मेहनत भरी मोटरसाइकिल की यात्रा की।
बताया जाता है कि सद्गुरु ने इस यात्रा के दौरान भारत और इंग्लैंड के अलावा मध्य एशिया, यूरोप के साथ कुल 27 देशों की यात्रा की। इस यात्रा का उद्देश्य मिट्टी के अनुसार नीतियां बनाने के लिए देशों का ध्यान आकृषित करना व उनकी सरकारों को जागरूक करना था। इन सब के बाद फिलहाल सद्गुरु के चाहने वाले अब उन्हें मोटोजीपी में देखने के लिए आतुर दिखाई पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।