Friday, August 1

Javelin Tournament: नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता के टिकटों की बिक्री भी अब शुरू हो गई है। इस बीच टूर्नामेंट के आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार ये टिकट 199 रुपये से लेकर 9,999 रुपये की रेंज में उपलब्ध है। इसके अलावा एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बार 44,999 रुपये की कीमत वाले पांच कॉर्पोरेट बॉक्स भी उपलब्ध हैं।

नीरज चपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे कई दिग्गज :-

नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। तभी तो इसके आयोजकों ने बीते सोमवार को इसकी घोषणा भी कर दी है। वहीं इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा, थॉमस रोहलर और एंडरसन पीटर्स सहित कई ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी भाग लेने वाले हैं। इसके अलावा यह भारत में खेली जाने वाली भाला फेंक की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता भी है। इसका आयोजन 24 मई से बेंगलुरु में होगा।

Neeraj Chopra/Getty Images

इस बीच टूर्नामेंट के आयोजकों ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, “इस टूर्नामेंट की टिकट 199 रूपये से लेकर 9,999 रुपये की रेंज में उपलब्ध है। वहीं जोमैटो इस प्रतियोगिता का आधिकारिक टिकट भागीदार है।” इसके अलावा एक और विज्ञप्ति के मुताबिक इस बार 44,999 रुपये की कीमत वाले पांच कॉर्पोरेट बॉक्स भी उपलब्ध हैं। वहीं इस बार कर्नाटक ओलंपिक संघ (केओए) और युवा सशक्तिकरण और खेल विभाग (डीवाईईएस) सहित राज्य संघ और सरकारी निकाय विश्व स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बंगलूरू में ही क्यों हो रही है यह प्रतियोगिता :-

इस बार नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता का पहला चरण पर्याप्त रोशनी की कमी के कारण 24 मई को बंगलूरू के कांतिरावा स्टेडियम में होने जा रहा है। वहीं विश्व एथलेटिक्स द्वारा इस प्रतियोगिता को श्रेणी ए का दर्जा दिया गया है। यानि कि यह प्रतियोगिता विश्व में एथलेटिक्स की सर्वोच्च संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स से मान्यता प्राप्त है। इसने इसे गोल्ड लेवल का दर्जा दिया है।

Neeraj Chopra/Getty Images

इस बीच नीरज चोपड़ा ने कहा है कि, “पहले मैं चाहता था कि यह प्रतियोगिता पंचकुला में आयोजित हो, लेकिन वहां स्टेडियम में रोशनी की व्यवस्था से संबंधित कुछ मुद्दे हैं। क्यूंकि विश्व एथलेटिक्स वहां पर 600 लक्स चाहती थी, लेकिन पंचकुला में इतनी रोशनी उपलब्ध नहीं थी और इसको तैयार करने में अभी समय लग जाएगा। इसके बाद अब यह प्रतियोगिता बंगलूरू के कांतीरवा स्टेडियम में स्थानांतरित हो गई है। इसके लिए हमारे पास वहां पर एक अच्छी टीम है और वहां हमारे लिए इसका आयोजन करना बहुत आसान होगा।

कई दिग्गज लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा :-

इस बार टूर्नामेंट का आयोजन नीरज और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शीर्ष वैश्विक और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इससे पहले साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता था।

image source via getty images

वहीं थॉमस रोहलर के अलावा केन्या के जूलियस येगो (2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और 2015 विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं) और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जापान के जेनकी डीन और श्रीलंका के उभरते हुए भाला फेंक खिलाड़ी रुमेश पथिरेज भी इसमें भाग लेने वाले हैं।

पाकिस्तान के अरशद नदीम नहीं लेंगे हिस्सा :-

अभी हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं इस हमले से दो दिन पहले ही नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भी न्योता भेजा था, जिसको उन्होंने ठुकरा दिया था। इसको लेकर बाद में काफी बवाल भी हुआ था।

image source via getty images

इस बीच नीरज ने कहा था कि न्योता भेजने की वजह से देश के प्रति उनकी ईमानदारी पर सवाल उठे और यहां तक कि उनके परिवार को अपशब्द कहे गए। इस बात को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस हमले के बाद भी नीरज ने कहा था कि, “पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले सभी एथलीटों को निमंत्रण दिया गया था। क्यूंकि पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद तो इस एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में अरशद के होने का सवाल ही नहीं उठता है।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version