Sharath Kamal: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने WTT के अंतिम-16 मैच में हार के साथ पेशेवर टीटी करियर को अलविदा कह दिया है। इसके अलावा वह राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सबसे सफल एथलीट्स के मामले में तीसरे स्थान पर भी रहे हैं। क्यूंकि उनसे ज्यादा सिर्फ जसपाल राणा (शूटिंग) और समरेश जंग (शूटिंग) ने पदक जीते हैं।
इसके बाद अब भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन स्नेहित सुरवज्जुला से हारने के साथ ही समाप्त हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारत के वाइल्ड कार्ड धारक स्नेहित ने शरत के खिलाफ खेलते हुए लगातार तीन गेम में 11-9, 11-8, 11-9 से जीत दर्ज की।
हार के बाद बोले शरत कमल :-
इसके बाद भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने मिस्र के उमर अस्सार के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेला था। इसमें दर्शकों को उनके असाधारण कौशल की एक और झलक देखने को मिली। इसके बाद उन्होंने अपने विदाई संबोधन में कहा है कि, “कहीं ना कहीं मुझे लगा कि यह काफी है और मैं कोर्ट के दूसरी तरफ से खेल को कुछ वापस देने की संभावना तलाशना चाहता था।”

भारत के 42 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी शरत ने कहा कि अब वह प्रशासनिक भूमिका निभाना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर अपना काम कर दिया है। अब मुझे लगता है कि मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर देश के लिए काफी योगदान दिया है और मैं एक प्रशासक, या एक कोच, एक मेंटर या फिर एक वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर भी योगदान देना चाहता हूं।”
शरत ने 2022 CWG में जीते थे कई पदक :-
भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने साल 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस के पुरुष एकल में 16 साल बाद स्वर्ण जीता था। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने साल 2006 में पुरुष एकल में स्वर्ण जीता था। वहीं यह उनका राष्ट्रमंडल खेलों में कुल सातवां स्वर्ण पदक रहा था।

साल 2022 के बर्मिंघम खेलों में उन्होंने 3 स्वर्ण पदक जीते थे। उससे पहले उन्होंने साल 2006 में पुरुष एकल और पुरुष टीम इवेंट में स्वर्ण जीता था। जबकि साल 2010 में उन्होंने पुरुष युगल में स्वर्ण और 2018 में पुरुष टीम इवेंट में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा वह साल 2010 में दो कांस्य, 2014 और 2018 में एक-एक रजत और 2022 में एक रजत जीत चुके हैं। उन्होंने इन कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 13 पदक जीते हैं।
CWG में भारत के तीसरे सबसे सफल एथलीट :-
शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सबसे सफल एथलीट्स के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। क्यूंकि उनसे ज्यादा सिर्फ जसपाल राणा (शूटिंग) और समरेश जंग (शूटिंग) ने पदक जीते हैं। इन कॉमनवेल्थ गेम्स में जसपाल ने 15 पदक (9 स्वर्ण) और समरेश के नाम 14 पदक (7 स्वर्ण) हैं।

इन कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा शरत एशियन गेम्स में भी दो पदक जीत चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में मेन्स टीम और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में तब कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह एशियन चैंपियनशिप्स में भी दो कांस्य पदक जीत चुके हैं। साल 2021 दोहा एशियन चैंपियनशिप्स में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।