IPL 2025 MI vs KKR: आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है। तभी तो इस नए सीजन में वह अभी तक अपना अंकों का खाता तक नहीं खोल पाई है। आज मुंबई इंडियंस की टीम का सामना मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। इस मैच में मुंबई हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। इसके लिए उनके इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
रोहित शर्मा :-
आज के आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो इस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। आज के मैच में उनके बल्ले का चलना काफी जरुरी है। क्यूंकि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रोहित को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना काफी ज्यादा पसंद है।

इस समय वह आईपीएल में 250 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ खेले अपने 34 आईपीएल मैचों में लगभग 40 की शानदार औसत और 128 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1070 रन बनाए हैं। इनमें उनके 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी कोलकाता के खिलाफ ही लगाया था।
तिलक वर्मा :-
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम आता है। क्यूंकि आईपीएल 2025 के इस सीजन में खेलते हुए उनको दोनों ही मैचों में अच्छा स्टार्ट मिला था। लेकिन वह इस अच्छे स्टार्ट को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।

आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 31 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में गुजरात की टीम के खिलाफ 39 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन आज के इस मैच में वह कोलकाता के गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। क्यूंकि उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले 5 मैचों में 137.50 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 110 रन बनाए हैं।
दीपक चाहर :-
इस मामले में तीसरे नंबर पर टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम आता है। क्यूंकि इस हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2025 के सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए दीपक ने अभी तक 2 मैच में केवल 2 ही विकेट लिए हैं।

क्यूंकि इससे पहले मुंबई के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में 9 मैच में खेलते हुए 24.73 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 11 विकेट लिए हैं। तभी तो अब ऐसे में मुंबई की टीम को आज अपने तेज गेंदबाज दीपक से कोलकाता के खिलाफ एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद भी रहेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।