जितनी हमारे देश की आबादी है और जिस तरह की प्रतिभा यहां पर मौजूद है, उसके हिसाब से ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन नहीं होता है। इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिर दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की झोली में ओलंपिक जैसे अहम इवेंट में पदक उस हिसाब क्यों नहीं आ पाते जितने आने चाहिए।