Browsing: Special Olympics World Games 2023 India

जितनी हमारे देश की आबादी है और जिस तरह की प्रतिभा यहां पर मौजूद है, उसके हिसाब से ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन नहीं होता है। इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिर दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की झोली में ओलंपिक जैसे अहम इवेंट में पदक उस हिसाब क्यों नहीं आ पाते जितने आने चाहिए। 

इस दौरान देश ने 202 पदक अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में भारत के खाते में कुल 76 स्वर्ण, 75 रजत और 51 कांस्य पदक आए।