French Open 2024: अमेरिकी ओपन 2023 की विजेता अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त ओन्स जेब्यूर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। French Open 2024 के इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ ने अपना पहला सेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जेब्युर को हराकर लगातार तीसरी बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Coco Gauff reaches semi-finals of French Open 2024 :-
साल 2023 सितंबर में कोको गॉफ ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन जीता था। अब फ्रेंच ओपन में गॉफ ने आठवीं वरीयता प्राप्त जेब्युर को सीधे 4-6, 6-2, 6-3 से हरा दिया है। और इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इसी साल जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी गॉफ ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

French Open 2022 की उप विजेता थी कोको गॉफ :-
फ्रेंच ओपन 2022 में भी कोको गॉफ उप विजेता रही थी। तब उनको ईगा स्वियातेक ने हराया था। इस बार फिर से French Open 2024 में इस रोलां गैरो पर कोको गॉफ को तीसरी वरीयता दी गई है। इस बार फिर से अब सेमीफाइनल में ही पहले नंबर की खिलाड़ी ईगा स्वियातेक से इनका मुकाबला होना है।

ईगा स्वियातेक ने पेरिस में हुए पिछले हुए 4 मुकाबलों में से तीन में खिताब को जीता था। ईगा स्वियातेक ने साल 2022 में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोको गॉफ को हराया था। वहीं मंगलवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2023 की विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराया था और फ्रेंच ओपन के अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की की थी। अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इनको कोको गॉफ के साथ ही मुकाबला खेलना है।

ये भी पढ़ें: Indian Beauty :सचिन,गांगुली के अलावा इन खिलाड़ियों की बेटियाँ भी हैं बेहद खूबसूरत, जानकर हो जाएंगें परेशान