French Open 2024: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने घुटने में लगी चोट के चलते हुए फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है। नोवाक जोकोविच अपने दाहिने घुटने में लगी चोट से काफी टाइम से परेशान चल रहे थे और अब उन्होंने इस प्रतियोगिता से हटने का मन बना लिया है। इस तरह से जोकोविच अब इस बार French Open 2024 में अपना ख़िताब नहीं बचा पाएंगे। क्यूंकि नोवाक जोकोविच 2023 के डिफेंडिंग French Open चैंपियन है।

French Open 2024 इस तरह से नोवाक जोकोविच अब अपनी नंबर वन की रैंकिंग को भी गंवा देंगे। यहां पर फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने अब जोकोविच की चोट का अपडेट दिया और बताया कि उनको दाहिने घुटने के मीडियल मेनिस्कस में चोट लगी है। इस चोट का खुलासा तब हुआ जब जोकोविच के घुटने का एमआरआई कराया गया। जोकोविच को यह चोट फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के खिलाफ मैच में लगी थी।

French Open 2024 दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के खिलाफ चौथे दौर के मुकाबले में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक चलने वाले मैच में जोकोविच को चोट लग गई। वहीं अब 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को अपने क्वार्टर फाइनल में दो बार के French Open उपविजेता कैस्पर रुड के खिलाफ मैच खेलना था। अब जोकोविच के टूर्नामेंट से हट जाने के बाद कैस्पर रुड को वॉकओवर मिल गया है। अब सेमिफाइनल में कैस्पर रुड का मुकाबला चौथे स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर ज्वेरेव या 11वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर के साथ होगा।

French Open 2024 में घुटने में लगी चोट से परेशान थे नोवाक जोकोविच :-
French Open 2024 सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पिछले कुछ समय से दाहिने घुटने की चोट की वजह से काफी परेशान चल रहे थे। फ्रेंच ओपन में फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए जोकोविच को घुटने में दर्द हुआ था। जिसके बाद जोकोविच ने मेडिकल टाइम आउट लिया था। इसके बाद अपने प्रशिक्षक से इलाज कराने के बाद जोकोविच मैदान पर वापस लौटे।

तभी तो फ्रेंच ओपन में फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के खिलाफ मैच के बाद सोमवार की शाम को जोकोविच ने कहा कि, “अब मुझे नहीं पता है कि कल क्या होगा या इसके बाद क्या होगा , क्या मैं दोबारा से कोर्ट में उतर पाऊंगा या खेल पाऊंगा या नहीं।”
ये भी पढ़ें: भारत बनाम आयरलैंड में आज होगी टक्कर, जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट और आकड़ें ?
1 Comment
Pingback: IND vs IRE, T20 WORLD CUP 2024: रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पछाड़ा, हिटमैन के नाम जुड़े कई खास रिकॉर्ड - Sports Digest - Hindi