French Open: फ्रेंच ओपन में भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने अपने पहले दौर के मैच को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही इन दोनों की जोड़ी ने अगले दौर में भी प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन की ब्राजीली जोड़ी को हराया है।
फ्रेंच ओपन का यह मुकाबला 2 घंटे और 7 मिनट तक चला था। इस मुकाबले में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस मुकाबले में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने ब्राजील की जोड़ी को 7-5 4-6 6-4 से हराया। ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन की जोड़ी को इस टूर्नामेंट में खेलने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब कई जोड़ी इस टूर्नामेंट को छोड़ चुकी थी तो इनको खेलने का मौका मिला।
इस मैच में ब्राजील की जोड़ी कई बार इस दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराने के काफी करीब नजर आई थी। लेकिन अंत में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने काफी अच्छा खेल दिखाते हुए इस मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले में सबसे पहले बोपन्ना और एबडेन ने दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस को तोडा और पहले गेम में 4-1 की बढ़त बनाई। लेकिन बाद में ब्राजील की जोड़ी ने लगातार 4 गेम जीतते हुए इस पहले गेम को पांच – पांच की बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने लूज की सर्विस को तोड़ कर स्कोर 6-5 कर दिया। बाद में एबडेन ने अपनी सर्विस को बचाकर इस पहले सेट को जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को काफी संघर्ष करना पड़ा। और इन दोनों ने ही अपनी पहली – पहली सर्विस गंवाई । लेकिन चौथे गेम में एबडेन अपनी सर्विस बचाने में कामयाब रहे। लेकिन आठवें गेम में फिर से सर्विस को गंवा बैठे।
इस तरह से यह ब्राजील की जोड़ी इस सेट में 5-3 से आगे निकल गई। इस मुकाबले में लूज को अपनी सर्विस पर 4 सेट पॉइंट मिले। वहीं इस मुकाबले में बोपन्ना ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते हुए इस जोड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए ब्राजील की जोड़ी की सर्विस को तोड़ दिया। इसके बाद बोपन्ना अपनी सर्विस को गंवा बैठे। इस तरह से यह मुकाबला एक – एक से बराबर हो गया। वहीं तीसरे सेट में बोपन्ना और एबडेन ने पांचवें गेम में ब्राजीली जोड़ी की सर्विस को तोड़कर इस सेट और मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़ें: नामीबिया ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला, अपनी गलती से हारा ओमान