NAM vs OMN, T20 world cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच में खेला गया। यह तीसरा मुकाबला ड्रा रहा। ड्रा रहते हुए यह तीसरा मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। इस मुकाबले में ये दोनों ही टीमें अपने निर्धारित 20 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। वहीं इस सुपर ओवर में नामीबिया के स्टार आल राउंडर डेविड विसे ने पहले तो कमाल की बल्लेबाजी की उसके बाद गेंद से भी अपनी टीम के लिए काफी अहम मदद की।
ऐसा रहा सुपर ओवर :- सुपर ओवर में नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करनी थी। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने 21 रन बना डाले। इस सुपर ओवर में डेविड विसे ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने इस ओवर में पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। इसके बाद डेविड वीजे ने तीसरी गेंद पर दो रन बनाए। सुपर ओवर की चौथी गेंद पर केवल एक ही रन बना।
इसके बाद सुपर ओवर की अगली दो गेंद पर कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने दो चौके लगा दिए और टीम का स्कोर 21 रन पहुँचा दिया। इसके बाद इस लक्ष्य को बनाने के लिए उतरी ओमान की टीम ने नामीबिया के गेंदबाज डेविड विसे के सामने हार मान ली। इस सुपर ओवर में ओमान की टीम केवल एक विकेट खोकर 10 रन ही बना पाई। डेविड विसे की पहली गेंद पर ओमान के बल्लेबाज नसीम खुशी ने 2 रन बनाए .
इसके बड़ा इस ओवर की अगली गेंद डॉट गई। सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर ही नसीम बोल्ड हो गए। इस ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर केवल एक – एक रन बना। वहीं इस सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगा। इस प्रकार से सुपर ओवर में ओमान की टीम केवल 10 रन ही बना सकी।
ओमान ने आखिरी ओवर में बचाए 5 रन :- इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि नामीबिया की टीम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी। लेकिन नामीबिया की टीम ऐसा नहीं कर सकी। इस मैच में लगातार अंतराल पर नामीबिया के विकेट गिरते चले गए। इस छोटे से लक्ष्य को पाने के लिए नामीबिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा था। इस मैच में ओमान के गेंदबाजों को पारी के आखिरी ओवर में केवल 5 रन ही बचाने थे।
जब इस ओवर में पहली तीन गेंदों में 2 विकेट गिर गए तो मैच में रोमांच और बढ़ गया। इस ओवर की अंतिम गेंद पर नामीबिया को जीत के लिए 2 रन बनाने थे। लेकिन नामीबिया के बल्लेबाज केवल एक ही रन बना सके। इस मैच में नामीबिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वीसे भी बड़ा शॉट नहीं खेल सके। और इस तरह से नामीबिया ने भी 109 रन ही बनाए। और यह मैच ड्रा हो गया।
ओमान की खराब शुरुआत :- टी 20 विश्व कप के इस मैच में ओमान की काफी ख़राब शुरुआत रही। तभी तो ओमान ने पहले ओवर में केवल 3 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। ओमान का पहला विकेट कश्यप प्रजापति के रूप में गिरा। ओमान का दूसरा विकेट आकिब इलयास के रूप में गिरा। इस मुकाबले में ये दोनों ही बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को रूबेन ट्रम्पेलमैन ने ही आउट किया।
ये भी पढ़ें: USA vs CAN: अमेरिका ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कनाडा को चटाई धूल
2 Comments
Pingback: SL vs SA, T20 world cup 2024: Clash between Sri Lanka and South Africa today, know what the pitch report says?
Pingback: French Open: Rohan Bopanna and Matthew Ebden pair defeated Brazilian pair in French Open, entered next round