WWE (Night of Champions) में एक बार फिर से जानदार मैच होने जा रहा है। इस बार का मुकाबला कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच होगा। इससे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई में कोडी ने ब्रॉक लेसनर को मात दी थी। लेकिन कोडी को उनकी जीत के बाद जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि रॉ के एपिसोड में ब्रॉक ने उनको जमकर मारा था। हांलाकि अब इन दोनों रेसलर्स के बीच एक बार फिर से शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के नाइट ऑफ चैंपियन के प्रीमियर लाइव इवेंट के लिए दोनों के मैच का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आने वाली तारीख 27 मई को दोनों के बीच मुकाबला होगा, जिसका आयोजन साऊदी अरब में होने वाला है।

इससे पहले रॉ में फिन बैलर और कोडी रोड्स और द मिज के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेड मैच हुआ था। इस मैच में कोडी जैसे ही जीत के करीब थे ठीक उसी वक्त बॉक लैसनर ने उन्हें रिंग से बाहर खीच लिया। इसके बाद कोडी की उन्होंने जमकर धुनाई की। ब्रॉक ने एफ-5 कोडी को दिया और फिर कमेंट्री टेबल पर पटक डाला। ऐसे में कोडी की हालत खराब हो गई। इसके बाद लैसनर ने माइक पकड़कर कोडी को नाइट ऑफ चैंपियन के लिए चुनाैती दे दी। इसके बाद कोडी ने अपना इंटरव्यू देते हुए ब्रॉक लैसनर के द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार कर लिया और फिर WWE ने इनके मैच के ऑफिशियल तारीख के ऐलान में देरी नहीं की।
Night of Champions के इस मैच का फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। जैसे जैसे 27 मई नजदीक आ रही है, ठीक वैसे ही लैसनर और कोडी की राइवलरी भी खतरनाक होती जा रही है। पहले की तुलना में इस बार लैसनर का लुक काफी डरावना भी लग रहा है।

